School Education Uttarakhand: टिहरी जिले के इस स्कूल में शिक्षिका का बिगड़ा स्वास्थ्य और कुछ ही पलों में तोड़ दिया दम, परिजनों में मचा कोहराम, छात्रों और अभिभावकों में व्याप्त हुई शोक की लहर
टिहरी जिले के विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूडी में कार्यरत सहायक अध्यापिका रेनू सिंह का गत दिवस विद्यालय में ही हार्टअटैक आने से निधन हो गया। शिक्षिका की असमय मृत्यु से जहां परिवार में कोहराम मचा है वही विद्यालय के छात्र और अभिभावक भी गमगीन हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्युडी में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत शिक्षिका रेनू सिंह रोज की भांति विद्यालय पहुंची थी किंतु लगभग 10:30 बजे सुबह उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। खबर मिलने पर शिक्षिका के पति सहित आज पड़ोस के विद्यालयों के सभी शिक्षक और ग्रामीणों की मदद से उन्हें 108 वाहन से श्रीकोट अस्पताल पहुंचाया गया, किंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा, हालांकि प्रथम दृष्टया चिकित्सकों ने इसे हृदयघात के कारण मौत का मामला माना है। शिक्षिका के निधन से जनपद के शिक्षकों में जहां शोक की लहर व्याप्त हुई है वहीं दिवंगत शिक्षिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।