School Education Uttarakhand: जीजीआईसी हल्द्वानी में प्रधानाचार्या और शिक्षिका के विवाद में आया नया मोड़, शिक्षक संघ के हस्तक्षेप के बाद शिक्षिका का अटैचमेंट हुआ रद्द, जांच पूरी होने तक प्रभारी प्रधानाचार्य से हटा प्रभार
जीजीआईसी हल्द्वानी की प्रधानाचार्या और एक शिक्षका के बीच विवाद और इसके बाद शिक्षिका के दूसरे विद्यालय में अटैक करने की खबरें जहां सोशल मीडिया पर वायरल होती रही वहीं राजकीय शिक्षक संघ के विरोध और हस्तक्षेप के बाद विभाग ने आज शिक्षिका के अटैचमेंट के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। दूसरी ओर इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्या को जांच पूरी होने तक प्रधानाचार्य प्रभार से हटा दिया गया है। राजकीय शिक्षक संघ ने विद्यालय में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य की तैनाती की मांग की है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रधानाचार्य और शिक्षिका की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षिका को जांच पूरी होने तक दूसरे विद्यालय में अटैक करने का आदेश जारी किया था। विद्यालय की प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच विवाद चल रहा था और इसी क्रम में फोन से वीडियो बनाने पर दोनों में छीनाझपटी शुरू हो गई। स्कूल परिसर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो गया। किसी ने इस वीडियो के साथ एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ये विवाद शिक्षक नेताओं तक पहुंच गया। शिक्षक वर्ग की हो रही बदनामी को देखते हुए गुरुवार को शिक्षक नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल स्कूल पहुंचा। यहां शिक्षिका और प्रधानाचार्या को बुलाकर उनका पक्ष सुना गया। शिक्षिका ने प्रधानाचार्या पर स्पष्टीकरण लेकर मानसिक उत्पीड़न करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।
राजकीय शिक्षक संघ के हस्तक्षेप के बाद आज शिक्षिका का अटैचमेंट आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य से जांच पूरी होने तक प्रभार हटाकर विद्यालय की राजनीति विज्ञान प्रवक्ता को दायित्व सोपा है। मामले को लेकर कथित रूप से पीड़ित शिक्षिका ने राजकीय शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी और आम शिक्षकों से निष्पक्ष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।