Fagotsav in Nainital: नैनीताल में आयोजित 28 वें फागोत्सव में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की शिक्षिका डा. रेनू बिष्ट हुई सम्मानित, शिक्षिका के उत्कृष्ट कार्यों की खूब हुई सराहना
नैनीताल में आयोजित 28 वें फागोत्सव कार्यक्रम में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की शिक्षिका डा. रेनू बिष्ट को श्री राम सेवक सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की है।
फागोत्सव कार्यक्रम में आयोजन के दौरान शनिवार को श्री राम सेवक सभा ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की शिक्षिका डा. रेनू बिष्ट को उनके नवाचारी कार्यों के लिए सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने कहा है की डा रेनू बिष्ट में विद्यालय और छात्रहित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं और विद्यालय की एनएसएस इकाई के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए गतवर्ष उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। इस दौरान फागोत्सव के मंच पर डा रेनू बिष्ट को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
शिक्षिका को सम्मानित किए जाने पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रबंधक ज्योति प्रकाश बोरा और प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डा रेनू बिष्ट को शुभकामनाएं दी हैं।
हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां डॉ रेनू बिष्ट मैम, आपके प्रयास निसंदेह प्रशंसनीय हैं।
ReplyDelete