Garhwal News: पत्रकार आशुतोष नेगी पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
पौड़ी कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि शिकायत पयासु गांव निवासी राजेश सिंह राजा कोली ने की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि आशुतोष ने उनके पास अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र होने का झूठा आरोप लगाया है। आशुतोष ने समाज से उनका बहिष्कार करने को भी कहा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व आशुतोष जातिसूचक शब्दों का उपयोग व धमकी देने के आरोप में 5 मार्च को गिरफ्तार हुए थे। इसी दिन शाम को सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।