General Knowledge on Indian Banks: भारतीय बैंकों पर विविध जानकारी


भारतीय बैंकों पर विविध जानकारी

राष्ट्रीयकृत बैंकों पर महत्वपूर्ण जानकारी

भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक
भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंकइलाहाबाद बैंक
स्वतंत्रता सेनानी डॉ० भोगराजू पट्टाभि सीतारामय्या द्वारा स्थापित बैंकआंध्रा बैंक
विदेश में शाखा खोलने वाला पहला बैंकबैंक ऑफ इंडिया, लंदन, 1946
पहला बैंक जिसकी शाखा को आईएसओ 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआकेनरा बैंक
2011 में जिस बैंक के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया हैसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पूरी तरह से भारतीयों के स्वामित्व वाला पहला भारतीय बैंकसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
लाला लाजपत राय के प्रयासों पर गठित बैंकपंजाब नेशनल बैंक
दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलय का एकमात्र उदाहरणपंजाब नेशनल बैंक और न्यु बैंक ऑफ इंडिया (1993)
श्री घनश्याम दास बिरला द्वारा नियोजित बैंकयूको बैंक
1919 में जिस बैंक का उद्घाटन महात्मा गांधी द्वारा किया गयायूनियन बैंक ऑफ इंडिया
राष्ट्रीयकृत बैंकों में सबसे बड़ा बैंकपंजाब नेशनल बैंक
1913 में महान इंजिनियर स्वर्गीय डॉ विश्वेश्वरैया की अध्यक्षता में बैंकिंग समिति के प्रस्ताव पर मैसूर लिमिटेड बैंक के नाम से स्थापित बैंकस्टेट बैंक ऑफ मैसूर
जिस राज्य में वाणिज्यिक बैंक कार्यालयों की सबसे बड़ी संख्या हैउत्तर प्रदेश (31.03.2013 को 13167)
हर वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाली वार्षिक मुंबई मैराथन का प्रायोजक बैंकस्टैंडर्ड चार्टर्ड
भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक का संक्षिप्त इतिहास

02 जून 1806 को बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना


15 अप्रैल 1840 को बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना


01 जुलाई 1843 को बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना


सभी 3 बैंक रॉयल चार्टर्स द्वारा स्थापित किए गए थे और 1861 तक कागजी मुद्रा जारी करने का अधिकार था ।

प्रेसीडेंसी बैंक के नाम से जाने जाने वाले तीनों बैंकों का 27 जनवरी 1921 को विलय हुआ और नई इकाई का नाम इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा गया।

भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम 1955 के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया में नियंत्रित हित अर्जित किया। 01 जुलाई 1955 को इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक बन गया ।

2007 में, भारत सरकार ने एसबीआई में भारतीय रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया क्योंकि एक नियामक का एक बैंक में स्वामित्व अनुचित था ।

भारत के शीर्ष बैंक

बैंक का नामजमा राशी (करोड़ों रु० में)कार्यालयों की संख्या
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
भारतीय स्टेट बैंक27,06,34422,414
पंजाब नेशनल बैंक6,42,2266,983
बैंक ऑफ बड़ौदा5,91,3145,467
केनरा बैंक5,24,7726,212
बैंक ऑफ इंडिया5,20,8545,186
निजी क्षेत्र के बैंक
एचडीएफसी बैंक7,88,7714,787
आईसीआईसीआई बैंक5,60,9754,867
ऐक्सिस बैंक4,53,6233,703
यस बैंक2,00,7381,100
फेडरल बैंक1,11,9921,252
जम्मू-कश्मीर बैंक80,006904
विदेशी बैंक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक100
सिटी बैंक35
एचएसबीसी26
ड्यूश बैंक17
डी बी एस बैंक12
उपरोक्त जानकारी 31 मार्च 2018 तक संबंधित बैंकों की वार्षिक रिपोर्ट से अपडेट की गई है |

भारत में बैंकों का विलय एवं अधिग्रहण

लक्ष्य बैंकजिस बैंक ने अधिगृहीत कियावर्ष
न्यु बैंक ऑफ इंडियापंजाब नेशनल बैंक1993
बैंक ओफ कराड लिमिटेडबैंक ऑफ इंडिया1994
बैंक ऑफ मदुराआई सी आई सी आई बैंक2002
नेडुगंडी बैंक लिमिटेडपंजाब नेशनल बैंक2003
ग्लोबल ट्रष्ट बैंकओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स2004
सेंचुरियन बैंकबैंक ऑफ पंजाब2005
लॉर्ड कृष्णा बैंकसेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब2006
सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाबएचडीएफसी बैंक2008
बैंक ऑफ राजस्थानआई सी आई सी आई बैंक2010
भारतीय महिला बैंकभारतीय स्टेट बैंक2017
विजया बैंक तथा देना बैंकबैंक ऑफ बरोडा2019
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा बैंक ऑफ इंडियापंजाब नेशनल बैंक2020
सिंडिकेट बैंककैनारा बैंक2020
इंडियन बैंकइलाहाबाद बैंक2020
आंध्रा बैंक तथा कार्पोरशन बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया2020

मुख्य राष्ट्रों के केंद्रीय बैंक

राष्ट्रकेंद्रीय बैंक का नाममुख्यालय
ऑस्ट्रेलियारिज़र्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलियासिडनी
बांग्लादेशबांग्लादेश बैंकढाका
चीनपीपुल्स बैंक ऑफ चाइनाबीजिंग
यूरोज़ोनयूरोपीय सेंट्रल बैंकफ्रैंकफर्ट
यूनाइटेड किंगडमबैंक ऑफ़ इंग्लैंडलंदन
जापानबैंक ऑफ जापानटोक्यो
नेपालनेपाल राष्ट्र बैंककाठमांडू
पाकिस्तानस्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तानकराची
रूससेंट्रल बैंक ऑफ रस्सीयन फेडेरेशनमॉस्को
सऊदी अरबसऊदी अरब मॉनिटरी एजेंसीरियाद
दक्षिण अफ्रीकारिजर्व बैंक ऑफ साउथ अफ्रिकाप्रिटोरिया
श्रीलंकासेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंकाकोलंबो
स्विट्ज़रलैंडस्विस नेशनल बैंकज़्यूरिख
संयुक्त राज्य अमेरिकाफेडरल रिजर्व सिस्टमवाशिंगटन डी.सी.
फ्रांसबैंक डे फ्रांसपेरिस
यह भी पढ़ें- भारत में कैरेंसी नोटों और सिक्कों पर महत्वपूर्ण जानकारी
साभार- https://www.leadthecompetition.in/Hindi-GK/index.html

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।