Lok Sabha Elections 2024: इस सप्ताह हो सकती है लोक सभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता की घोषणा, 7 चरणों में हो सकते हैं देशभर में चुनाव
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) मार्च के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग की टीम लगातार राज्यों का दौरा कर इलेक्शन संबंधी तैयारियों का जायजा ले रही है। सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है।
चुनाव आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा कर लिया है। आयोग की टीमें चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि चुनाव 2019 की तरह 7 चरणों में हो सकते हैं। पहले चरण के लिए मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। जबकि 14 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।