Bag Free Day in School: उत्तराखंड के सभी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 27 अप्रैल को आयोजित होगा पहला बस्ता रहित दिवस, स्कूलों से भेजनी होंगी इन गतिविधियों की रिपोर्ट
Bag Free Day in School |
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानो के मुताबिक उत्तराखंड के सभी उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 27 अप्रैल 2024 को प्रथम बस्ता रहित दिवस का आयोजन किया जाएगा। निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्वयाल ने राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूली बच्चों के लिए वस्तुओं का बोझ कम करने और शिक्षक को रुचि कर बनाने के लिए प्रत्येक माह मैं एक दिन बस्ता रहित दिवस आयोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसानुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है और इस क्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 का प्रथम बस्ता रहित दिवस दिनांक 27 अप्रैल 2024 (अंतिम शनिवार) को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 27 अप्रैल 2024 को प्रथम बार रहित दिवस की गतिविधियां आयोजित किये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विद्यालयों में उक्त दिवस को सम्पादित गतिविधियों की फोटो सहित आख्या जनपद कार्यालय में संकलित करते हुए सॉफ्ट कॉपी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के कार्यालय को ई-मेल पर दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक भेजने के भी निर्देश दिए हैं। परिषद की और से बस्ता रहित दिवस पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की सूची भीभेज गई है। उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर इस सूची के के अनुसार गतिविधियो संचालित की जा सकती हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।