Loksabha general election: लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंचाना पीठासीन अधिकारी को पड़ गया भारी, अब हो सकती है बड़ी कार्यवाही
Himwant Educational News: लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में एक पीठासीन अधिकारी को शराब पीकर पहुंचना भारी पड़ गया। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की शिकायत पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरदंग मचाने वाले इस पीठासीन अधिकारी और कथित शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने उक्त कार्मिक के खिलाफ निर्वाचन कार्य में बाधा डालने, नशे में रहने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है। कार्मिक का मेडिकल परीक्षण भी कर लिया गया है। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन पौड़ी पान सिंह राणा ने बताया कि पौड़ी में आयोजित लोकसभा चुनाव के सामान्य व ईवीएम प्रशिक्षण में तैनात शिक्षक ने शराब पीकर हंगामा किया। निर्वाचन कार्य को जानबूझकर प्रभावित करने का काम किया। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस से उक्त कार्मिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए तहरीर दी गई है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।