Principal direct recruitment: अजब गजब: लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिंक पर टेक्निकल एरर के कारण दूसरे दिन भी जमा नहीं हो पाए प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के याचिकाकर्ताओं के आवेदन पत्र, समय अभाव को लेकर याचिकाकर्ताओं ने व्यक्त की चिंता
Principal direct recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के याचिकाकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए जो लिंक उपलब्ध करवाया गया उस पर दूसरे दिन भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं हो पाए। याचिकाकर्ता आयोग द्वारा जारी लिंक पर आवेदन न हो पाने को लेकर दिनभर परेशान रहे।
उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देशों पर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के पदों पर 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके याचिकाकर्ताओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देते हुई शनिवार को आवेदन के लिंक ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए। लेकिन आयोग द्वारा जारी लिंक पर तकनीकी समस्या के कारण याचिका कर्ताओं के आवेदन पत्र जमा नहीं हो पाये। आयोग की ओर से निर्धारित लिंक पर दो मई तक आवेदन का मौका दिया गया है। किंतु टेक्निकल एरर के कारण शनिवार और रविवार को याचिका कर्ताओं के आवेदन जमा ही नहीं हो पाए। याचिकाकर्ताओं के सोशल मीडिया समूह पर दिनभर आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र जमा न होने को लेकर अनेक प्रतिक्रियाएं आती रही। उधर रविवार अवकाश होने के कारण लोक सेवा आयोग के हेल्प डेस्क से भी आवेदकों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। दो दिन ऐसे ही निकल जाने को लेकर सदूरवर्ती क्षेत्रों के आवेदक याचिका कर्ताओं ने समय अभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।