SCERT Uttarakhand: निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने बोर्ड परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम में परामर्श सत्र आयोजित करने के दिए निर्देश
Career & Counseling |
SCERT Uttarakhand: निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने राज्य के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फल को लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम में परामर्श सत्र संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा परिणाम को लेकर जहां बोर्ड परीक्षार्थी अनेक प्रकार की चिंता और तनाव से गुजर रहे होते हैं वही परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अगली कक्षा में विषयों के चयन और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संबंधी अनेक जिज्ञासाएं रहती है, जिनका विद्यालय स्तर पर गठित बाल सखा प्रकोष्ठ के माध्यम से निवारण किया जा सकता है।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए का है कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राज्य में लाखों विद्यार्थी कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। बोर्ड परीक्षाफल को लेकर जहाँ एक ओर शिक्षकों में परीक्षा परिणाम एवं छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के संदर्भ में अपेक्षाएँ रहती हैं वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों व अभिभावकों के मन में परीक्षाफल के संदर्भ में उत्साह, दुश्चिंता एवं तनाव की स्थिति बनी रहती है। वर्तमान में परीक्षा परिणाम के प्रति स्वीकार्यता एवं सकारात्मकता का भाव विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में विकसित करने एवं उक्त स्थिति से समायोजित करने हेतु मार्गदर्शन सत्र संचालित करने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही जो विद्यार्थी कक्षा 10 उत्तीर्ण करके कक्षा 11 में प्रवेश करेंगे उन्हें आगामी कक्षा में अपनी रुचि एवं अभिक्षमता के अनुरूप विषय चयन हेतु समुचित मार्गदर्शन एवं परामर्श की भी आवश्यकता होगी। कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के समक्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा/ कॅरियर चयन/ अन्य शैक्षिक एवं व्यावसायिक कोर्सेज संबंधी दुविधाओं के निराकरण एवं उन्हें सही निर्णय लेने हेतु उन्हें भी समुचित मार्गदर्शन एवं परामर्श की आवश्यकता है। उक्त के दृष्टिगत कार्यक्रम से संबंधित मार्गदर्शिका 'विमर्श' इस पत्र के साथ संलग्न है।
अतः उक्त के दृष्टिगत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा परिणाम के संदर्भ में मानसिक रूप से तैयार करने व भविष्य हेतु विषय / कॅरियर चयन हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से मार्गदर्शन एवं परामर्श को सत्र संचालित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय स्तर पर संचालित मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का समुचित अभिलेखीकरण कर उसकी आख्या अधोहस्ताक्षरी को अनिवार्यत एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड की ई-मेल balsakhascertuk@gmail.com, scertuk@gmail.com पर 20 मई 20241 तक निम्नवत प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।