SCERT Uttarakhand: निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने बोर्ड परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम में परामर्श सत्र आयोजित करने के दिए निर्देश

Career & Counseling
SCERT Uttarakhand: निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने राज्य के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फल को लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम में परामर्श सत्र संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा परिणाम को लेकर जहां बोर्ड परीक्षार्थी अनेक प्रकार की चिंता और तनाव से गुजर रहे होते हैं वही परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अगली कक्षा में विषयों के चयन और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संबंधी अनेक जिज्ञासाएं रहती है, जिनका विद्यालय स्तर पर गठित बाल सखा प्रकोष्ठ के माध्यम से निवारण किया जा सकता है।
     निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए का है कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राज्य में लाखों विद्यार्थी कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। बोर्ड परीक्षाफल को लेकर जहाँ एक ओर शिक्षकों में परीक्षा परिणाम एवं छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के संदर्भ में अपेक्षाएँ रहती हैं वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों व अभिभावकों के मन में परीक्षाफल के संदर्भ में उत्साह, दुश्चिंता एवं तनाव की स्थिति बनी रहती है। वर्तमान में परीक्षा परिणाम के प्रति स्वीकार्यता एवं सकारात्मकता का भाव विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में विकसित करने एवं उक्त स्थिति से समायोजित करने हेतु मार्गदर्शन सत्र संचालित करने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही जो विद्यार्थी कक्षा 10 उत्तीर्ण करके कक्षा 11 में प्रवेश करेंगे उन्हें आगामी कक्षा में अपनी रुचि एवं अभिक्षमता के अनुरूप विषय चयन हेतु समुचित मार्गदर्शन एवं परामर्श की भी आवश्यकता होगी। कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के समक्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा/ कॅरियर चयन/ अन्य शैक्षिक एवं व्यावसायिक कोर्सेज संबंधी दुविधाओं के निराकरण एवं उन्हें सही निर्णय लेने हेतु उन्हें भी समुचित मार्गदर्शन एवं परामर्श की आवश्यकता है। उक्त के दृष्टिगत कार्यक्रम से संबंधित मार्गदर्शिका 'विमर्श' इस पत्र के साथ संलग्न है।
      अतः उक्त के दृष्टिगत विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा परिणाम के संदर्भ में मानसिक रूप से तैयार करने व भविष्य हेतु विषय / कॅरियर चयन हेतु ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से मार्गदर्शन एवं परामर्श को सत्र संचालित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय स्तर पर संचालित मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का समुचित अभिलेखीकरण कर उसकी आख्या अधोहस्ताक्षरी को अनिवार्यत एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड की ई-मेल balsakhascertuk@gmail.com, scertuk@gmail.com पर 20 मई 20241 तक निम्नवत प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा