School Education Uttarakhand: बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के दौरान अवकाशों के बदले शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिए यह निर्देश
बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य में तैनात शिक्षकों को मूल्यांकन के दौरान पड़ने वाले अवकाशों के बदले प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के अनुरोध पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं।
निर्देशक महावीर सिंह बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को संबोधित अपने पत्र में का है कि वे राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के संलग्न पत्र संख्या-111/2024, दिनांक 22 अप्रैल, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषदीय परीक्षा उत्तराखण्ड एवं C.B.S.E अटल विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अवकाश के दिनों में मूल्यांकन कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया है।
राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के उक्त पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 2024 की प्रति संलग्न कर, इस आशय के साथ प्रेषित की जा रही है कि परिषदीय परीक्षा उत्तराखण्ड एवं C.B.S.E अटल विद्यालय में कार्यरत जिन शिक्षकों के द्वारा वर्ष 2024 में अवकाश के दिनों में मूल्यांकन कार्य किया गया है, उन्हें वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2, भाग 2 से 4 के प्राविधानों एवं एम०जी०ओ० के प्रस्तर 1089 के नियमानुसार प्रतिकर देय होगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।