पौड़ी में खाई में गिरी स्कूली वैन, 7 बच्चों समेत 9 लोग घायल, दो बच्चों की हालत बेहद गंभीर,
.jpeg)
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मासौ-भिताई-खंडाह मोटर मार्ग पर स्कूली छात्रों को लेकर जा रही एक निजी वैन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में सात स्कूली बच्चों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीण तुरंत बचाव कार्य में जुट गए. घटना दोपहर करीब ढाई बजे भिताई गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि वैन भगत राम न्यू मॉडर्न स्कूल के छात्रों को लेकर घर लौट रही थी. अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और वैन खाई में जा समाई. जैसे ही हादसे की सूचना मिली, आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को खाई से बाहर निकालकर अपने निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल बच्चों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इसके अलावा वैन चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया गया है. पौड़ी कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एयर लिफ्ट कर देहरादून ...
Manish Joshi
ReplyDeleteSujal
ReplyDeleteUnse uk gov in
DeleteRashmi bisht
ReplyDeleteRashmi bisht
ReplyDeleteAjay
ReplyDeleteAnchal
DeleteKarishma
ReplyDeleteKarishma
ReplyDeleteKarishma
ReplyDeleteKarishma
ReplyDeleteKarishma
ReplyDelete