देवप्रयाग के पास एक पिकअप वाहनअनियंत्रित होकर खाई में गिरनेऔर सवार चालक की मौत की खबर सामने आई। मृतक चलक
हिंडोलाखाल के निकट जामनीखाल निवासी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैक्स पिकअप सब्जी लेकर ऋषिकेश से हिंडोलाखाल जा रहा था।
वाहन में ड्राइवर व एक अन्य आयुष पुत्र जवर सिंह (16) निवासी डूंगी हिन्डोलाखाल सवार थे। साकनिधार देवप्रयाग के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे चालक अभिषेक रावत (23) पुत्र सोवनु जामनीखाल जोगियाना गाड़ी के साथ खाई में गिर गया। चालक की मौत हो गई। वाहन में सवार घायल आयुष के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।