School Innovation Council: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अप्रूवल के साथ ही उत्तराखंड में स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल (SIC 2024-25) गठित करने वाला पहला विद्यालय बना पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार, अधिकारियों ने दी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं 💐
PM SHRI School, GIC Jakhnidhar Tehri Garhwal |
PM SHRI Schools in Uttrakhand: टिहरी जिले के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल (SIC 2024-25) का गठन किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इन्नोवेशन सेल के द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद यह विद्यालय सत्र 2024-25 के लिए राज्य में School innovation council गठित करने वाला पहला विद्यालय बन गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट सहित टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल और डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट सहित कई अधिकारियों ने विद्यालय को एसआईसी के गठन पर शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है की NEP 2020 के तहत शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और AICTE ने देशभर के स्कूलों के लिए स्कूल इनोवेशन काउंसिल SIC कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में इनोवेशन, विचार, रचनात्मकता, डिजाइन थिंकिंग और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय नवाचार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मैं यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि एसआईसी स्कूली शिक्षा में छात्रों को लीक से हटकर सोचने की क्षमताओं का विकास करेगा।
SIC गठित करने वाला उत्तराखंड का पहला PM SHRI School बना यह इंटर कॉलेज
विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल और एसआईसी कोर्डिनेटर सुशील डोभाल ने कहा है की हाल ही में PM SHRI Schools के संस्थाध्यक्षों और शिक्षकों के अभिमुखीकरण के लिए आयोजित कार्यशाला में टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य ने विद्यालय के शैक्षिक और भौतिक प्रगति की समीक्षा करने की साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल गठित गठित करने की निर्देश दिए थे। इसके लिए एसआईसी कोऑर्डिनेटर सुशील डोभाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के SIC पोर्टल पर आवेदन कर किया था। शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल ने शुक्रवार को स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल के गठन को अप्रूव किया है। इसके साथ ही यह विद्यालय उत्तराखंड में स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल गठित करने वाला पहला पीएम श्री विद्यालय बन गया है। विद्यालय में सफलता पूर्वक स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल की गठन पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल और डाइट प्राचार्य हेमलता भट्ट सहित कई अधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों को शुभकामनाएं दी है।
एसआईसी के होंगे यह कार्य
स्कूलों को एसआईसी वार्षिक कैलेंडर योजना के तहत छात्रों और शिक्षकों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करनी होंगी। ये गतिविधियाँ स्कूल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार, विचार और प्रोटोटाइप विकास प्रतियोगिताओं के लिए आधार तैयार करेंगी। एसआईसी स्कूलों को उच्च शिक्षा स्तर पर शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा स्थापित नवाचार परिषदों से जोड़ेगा ताकि स्कूली छात्रों को और अधिक जानकारी मिल सके।
Video
Congratulations
ReplyDeleteHaardik badhai aur shubhkamnaye Dobhal ji.
ReplyDelete