गढ़वाल समर कैंप के समापन समारोह का यूट्यूब में होगा लाइव प्रसारण
रिपोर्ट मीनाक्षी सिलस्वाल, नरेंद्रनगर- टिहरी गढ़वाल के विकासखंड नरेंद्रनगर के ग्राम बेडधार (कखील ) में प्राथमिक विद्यालय बेडधार में चल रहे गढ़वाल समर कैंप का समापन हो रहा है। कल 26 जून को आयोजित होने वाले समापन समारोह का प्रात: 9:00 से youtube में लाइव प्रसारण किया जाएगा। विगत 1 जून से यह समर कैंप आसपास के गांव में रहने वाले 13 वर्ष से 21 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों के लिए चलाया जा रहा है जिसमे इंग्लिश ट्रैक, कैरियर ट्रैक और आर्ट ट्रैक के अंतर्गत 56 बच्चें प्रतिभाग कर रहे है।
बेडधार गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1 जून से चल रहे समर कैंप में आसपास के गांव दिउली, फर्त, खरकी, कखील और बेडधार के बच्चें प्रतिभाग कर रहे है। कैंप का आयोजन गांव के ही निवासी विनोद सिलस्वाल, उनकी पत्नी मीनाक्षी सिलस्वाल, पुत्री श्रुतिका सिलस्वाल तथा उनके सहयोगी कबीर के सामूहिक प्रयासों द्वारा किया गया है। इस समर कैंप को संचालन के लिए 4 वालियन्टर अध्यापक पुणे (महाराष्ट्र) से उदय फाले, दिल्ली से सुरभि शर्मा और इशिका गुप्ता तथा ऋषिकेश से हेमंत पैन्यूली बुलाए गए थे जो एक माह से गांव में रहकर समर कैंप के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इंडिपेंडेंट कंसल्टेंट कबीर, हेरिटेज फाउंडेशन दिल्ली से उपासना, सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन से श्रुतिका सिलस्वाल ने समर कैंप मे मेंटर की भूमिका में रहें।
कखील ग्रामसभा के ग्राम प्रधान जितेंद्र सिलस्वाल, दिउली के भूतपूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जोत सिंह कृषाली तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडधार की अध्यापिका सीमा डबराल ने स्थानीय स्तर पर कैंप के सफल संचालन के लिए अपना सहयोग दिया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।