Economics study: महीने के अंतिम शनिवार को शिक्षक सुशील डोभाल ऐसे कर रहे हैं छात्रों की विषयगत समस्याओं का समाधान


सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड
Report by- Sushil Dobhal- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में महीने के अंतिम शनिवार को छात्रों की विषयगत समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। क्विज प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राए एक दूसरे को प्रश्न पूछते हैं और आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट के माध्यम से प्रत्येक पाठ के लिए क्विज प्रतियोगिताएं तैयार कर विद्यालय के वेब पोर्टल पर अपलोड करते हैं।

 Class 12th Economics Objective Question, Economics MCQ, Short and Long Answer Type Question and Answers in Hindi by Sushil Dobhal sir  
कक्षा 12 अर्थशास्त्र बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर हिंदी में  
   प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से NCERT की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र से  बहुविकल्पीय प्रश्न और उनके उत्तर यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा?  विद्यार्थी और शिक्षक साथी कृपया अंत में अपना उपयोगी कमेंट अवश्य छोड़ें।



Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।