Tehri Kitab Kauthig: "टिहरी किताब कौथिग" के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर आज 6 से 7 बजे सांय संपन्न होगी ऑनलाइन बैठक, कार्यक्रम के संयोजक और टिहरी के सीईओ एसपी सेमवाल ने की यह अपील
Tehri Kitab Kauthig 2024 |
कार्यक्रम के संयोजक और टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा है कि "आओ, दोस्ती करें क़िताबों से" की थीम के साथ 60 प्रकाशकों की करीब 70 हजार पुस्तको और अनेक रचनात्मक गतिविधियों के साथ नगर पालिका सभागार बोराडी में आगामी 20 और 21 जुलाई को किताब कौथिग का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा है की किताब कौथिग में प्रतिष्ठित लेखकों की करीब 70 हजार पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। जिसमें देश के साठ पुस्तक प्रकाशकों के स्टाल्स भी लगेंगे। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन और पूर्व तैयारियों को लेकर आज 6 से 7 बजे सांय गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन बैठक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के संयोजक एसपी सेमवाल ने स्थानीय लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों से गूगल मीट में जुड़ने की अपील की है। Google meet में जुड़ने के लिए यहां टच करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।