Report by- Sushil Dobhal: उत्तराखंड शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग में पौड़ी और चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारियों सहित प्रशासनिक संवर्ग के 10 शिक्षा अधिकारियों के विभिन्न श्रेणियां के अंतर्गत ट्रांसफर किए हैं। पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ को एक बार फिर विभागाध्यक्ष सीमेट के पद पर ट्रांसफर दिया गया है। जबकि चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला को संयुक्त शिक्षा निदेशक, मध्याह्न भोजन योजना प्रकोष्ठ उत्तराखंड देहरादून के लिए ट्रांसफर मिला है।
सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन के हस्ताक्षरों से निर्गत आदेशों में कहा गया है कि उक्त आदेश के क्रम में स्थानान्तरित कार्मिकों/अधिकारियों द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-22 में निहित प्राविधानानुसार अपने वर्तमान तैनाती के स्थान से नियमानुसार कार्यमुक्त होते हुए, ससमय नवीन तैनाती के स्थान पर योगदान किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ अनिवार्यता के आधार पर किये गये स्थानान्तरण हेतु स्थानान्तरित कार्मिक नियमानुसार स्थानान्तरण भत्ते हेतु अर्ह होंगे तथा अनुरोध के आधार पर किये गये स्थानान्तरण हेतु स्थानान्तरित कार्मिक स्थानान्तरण भत्ते हेतु अर्ह नहीं होंगे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।