DIET New Tehri: 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एजुकेशन' विषय पर डाइट नई टिहरी में एक दिवसीय सेमिनार हुई संपन्न। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से सीखी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियां।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एजुकेशन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्बयाल ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखने की प्रक्रिया में बेहद प्रभावी साबित हो रहा है, यही कारण है कि इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बहुत गंभीरता से लिया गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एजुकेशन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जहां प्रत्येक विकासखंड के पांच पांच माध्यमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया वहीं नगर क्षेत्र के पांच माध्यमिक विद्यालयों के 25 विद्यार्थियों ने भी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ शिरकत की। सेमिनार में विषय विशेषज्ञों के रूप में चंद्रकांत भट्ट पीजीटी कंप्यूटर साइंस केंद्रीय विद्यालय संगठन, निखिल राजपूत दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर विवेक कुमार हाइड्रोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम, और राजेश बडोनी प्रवक्ता एससीईआरटी उत्तराखंड ने शिक्षकों और स्कूली बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उसकी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से ही जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने गढ़वाली साक्षरता गीत उल्लास का भी विमोचन किया। डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट ने निदेशक और एससीईआरटी की टीम के साथ विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया है। सेमिनार में कार्यक्रम की संयोजक सरिता असवाल और तकनीकी सहायक संजीव भट्ट सहित डायट प्रवक्ता दीपक रतूड़ी डॉ बीर सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद बडोनी, देवेंद्र भंडारी, विनोद पेटवाल नरेश कुमाई, सीमा शर्मा, डा मनवीर नेगी, सुशील डोभाल, हेमराज चमोली, रंजीत पवार, हरीश सुयाल, मदन मोहन उनियाल, विनोद सैंस्वाल, दिवाकर अंथवाल, अखिलेश कोहली सहित कई शिक्षक और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।
DIET New Tehri: निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल और डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट ने किया गढ़वाली साक्षरता गीत उल्लास का विमोचन
DIET New Tehri: डाइट नई टिहरी में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल की मौजूदगी में Artificial Intelligence and Education विषय पर एक दिवसीय सेमिनार हुई आरंभ,
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।