 |
Himwant Educational News: |
राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मण्डल कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक शनिवार 27 जुलाई को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नालापानी देहरादून में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी है। मंडलीयअध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल की मंडलीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से बैठक में शामिल रहने की अपील की है।
राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि शनिवार को मंडलीय कार्यकारिणी की एक बैठक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नालापानी में 11:00 बजे आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी है। बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार होंगे।
1- सभी को मताधिकार प्रदान किए जाने हेतु
२- गढवाल मण्डलान्तर्गत जिन कार्य कारिणियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है उनके निर्वाचन । अधिवेशन हेतु ।
3. शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी सम्बचित।
4. स्थानान्तरण एक्ट में आवश्यक संशोधन सम्बन्धी,
5. पदोन्नात सम्वन्धी चर्चा
6. मण्डलीय कार्यकारिणी की प्रगति आख्या।
7. अन्य ऐसे समस्त बिन्दु जो शिक्षक हित में आवश्यक हो।
Himwant Live
News and current affairs e-magazine dedicated to students and teachers
इस बार अन्तरमण्डल ट्रांसफर करवाने के बारे में भी चर्चा व धरातल पर कार्य भी करना जरूर
ReplyDelete