School Education Uttarakhand: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों से ट्रांसफर हुए शक्षकों को अग्रिम आदेशों तक कार्यभारमुक्त न करने के यहां जारी हुए निर्देश
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबादत बलोदी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों से स्थानांतरित हुए शिक्षकों को अग्रिम आदेशों तक कार्यभार मुक्त न करने के निर्देश जारी किए हैं। ट्रांसफर सत्र में पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित अटल उत्कष्ट राजकीय इंटर कॉलेजो से बड़ी संख्या में शिक्षकों के ट्रांसफर होने से शिक्षण कार्य प्रभावित होने की संभावना से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सीईओ अल्मोड़ा का यह निर्णय अब अन्य जनपदों के लिए भी नजीर बन सकता है।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश पत्र में सीईओ अल्मोड़ा ने कहा है कि उपरोक्त करम में विज्ञ है कि वर्तमान सत्र में स्थानान्तरण अधिनियम के अन्र्तगत (स०अ० एल०टी०/ प्रवक्ताओं) के स्थानान्तरण हो रहे हैं। शासनादेशानुसार में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थानान्तरण के फलस्वरुप शिक्षकों की तैनाती की व्यवस्था नहीं है, अपितु शिक्षक अनुरोध के आधार पर अन्यत्र स्थानान्तरित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अनुरोध के आधार पर स्थानान्तरण के फलस्वरुप शिक्षण कार्य अत्यधिक प्रभावित होने की सम्भावना है। जिला अधिकारी महोदय, अल्मोड़ा द्वारा दूरभाष पर अटल उत्कृष्ट रा०३०का० नौगांव रीठागाड़, अल्मोड़ा से स्थानान्तरण होने वाले शिक्षकों (स०अ०एल०टी० / प्रवक्ता) को कार्यमुक्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अतः उक्त विद्यालयों के स्थानान्तरित शिक्षकों को अग्रिम आदेशों तक कार्यमुक्त न किया जाय।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।