School Education Uttrakhand: गंभीर बीमार इन शिक्षकों को मिल सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति,
उत्तराखंड में 111 शिक्षक और शिक्षिकाएं गंभीर बीमारियों से पीड़ित पाए गए हैं। यदि बीमारियों के आधार पर तबादले में छूट मांगने वाले प्रवक्ता कैडर के 229 शिक्षकों को भी इसमें जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 340 हो रही है।
निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल से एलटी कैडर के 53 शिक्षकों की लिस्ट मिली है। जबकि प्रवक्ता कैडर में इनकी संख्या 58 है। इन सभी शिक्षकों को राज्य मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। विभाग की योजना है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (सीआरएस) का लाभ दे दिया जाए। सूत्रों के अनुसार आज समग्र शिक्षा अभियान मुख्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीमार शिक्षकों को उपचार की सुविधा मिलनी ही चाहिए। सीआरएस की कार्यवाही में उन्हें वित्तीय हितों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।