Disaster Managemen: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में NDRF टीम ने छात्रों और शिक्षकों को Disaster Risk Reduction पर दी अनेक उपयोगी जानकारियां
Report by- Sushil Dobhal पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में सोमवार को एनडीआरफ की टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों के साथ आपदा प्रबंधन अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने शिक्षकों और छात्रों को आपदा प्रबंधन को लेकर अनेक उपयोगी जानकारियां दी हैं। Watch video टिहरी जिले के PM SHRI GIC Jakhnidhar (पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार) में 15वीं बटालियन एनडीआरफ गदरपुर उत्तराखंड की टीम ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच पहुंचकर (आपदा मोचन) disaster risk reduction पर अनेक उपयोगी जानकारियां दी है. टीम में शामिल डिप्टी कमांडेंट अवनीश पुरोहित और इंस्पेक्टर राम पंकज सिंह सहित 10 लोगों की टीम ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उनसे होने वाली जोखिमों के साथ ही उनके समाधान के भी अनेक तरीके बताएं। यह खबर उत्तराखंड के लोकप्रिय न्यूज़ चैनल मिशन पहाड़ उत्तराखंड पर यहां देखें। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्रों को आपदा के दौरान अपने आसपास उपलब्ध सामग्री को राहत सामग्री के तौर पर उपयोग के भी कारगर तरीके समझाए। दल में शामिल प्रशिक्ष...