Posts

Showing posts from September, 2024

Disaster Managemen: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में NDRF टीम ने छात्रों और शिक्षकों को Disaster Risk Reduction पर दी अनेक उपयोगी जानकारियां

Image
Report by- Sushil Dobhal पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में सोमवार को एनडीआरफ की टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों के साथ आपदा प्रबंधन अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने शिक्षकों और छात्रों को आपदा प्रबंधन को लेकर अनेक उपयोगी जानकारियां दी हैं। Watch video    टिहरी जिले के PM SHRI GIC Jakhnidhar (पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार) में 15वीं बटालियन एनडीआरफ गदरपुर उत्तराखंड की टीम ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच पहुंचकर (आपदा मोचन) disaster risk reduction पर अनेक उपयोगी जानकारियां दी है. टीम में शामिल डिप्टी कमांडेंट अवनीश पुरोहित और इंस्पेक्टर राम पंकज सिंह सहित 10 लोगों की टीम ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं और उनसे होने वाली जोखिमों के साथ ही उनके समाधान के भी अनेक तरीके बताएं।  यह खबर उत्तराखंड के लोकप्रिय न्यूज़ चैनल मिशन पहाड़ उत्तराखंड पर यहां देखें। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्रों को आपदा के दौरान अपने आसपास उपलब्ध सामग्री को राहत सामग्री के तौर पर उपयोग के भी कारगर तरीके समझाए। दल में शामिल प्रशिक्षको ने भूकंप, ब

देहरादून, भोपालपानी में सात दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइडेंस प्रादेशिक शिविर हुआ संपन्न

Image
 देहरादून भोपाल पानी में सात दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइडस प्रादेशिक शिविर संपन्न हुआ है। शिविर में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेनस द्वारा स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स, पायनियरिंग, टेंट लगाना एवं प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ, विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इस दौरान विभिन्न विषय के विषय विशेषकों द्वारा जानकारियां दी गई।       शिविर में पहुंचे प्रतिभागियों ने कहा है की इस शिविर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला जिसे वे अपने विद्यालय के स्काउट्स को सिखाएंगे। इस प्रशिक्षण में 61 स्काउट्स एवं 22 गाइड्स ने प्रतिभाग किया। जिम सबसे अधिक अकेले टिहरी जिले से कल 49 स्काउट मास्टर्स और गाइड्स कप्तान ने प्रतिभाग़ किया  जिसमे लीडर ऑफ द कोर्स राकेश मोहन काला प्रादेशिक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रहे रविंद्र मोहन काला ने सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को स्काउट नियम एवं कर्तव्यों का पालन कर स्काउट्स को अपने अपने स्कूलों में अच्छे से चलाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी स्काउटर्स एवं गाइडर्स को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अंजली चंदोला, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री कल्पना धाम

प्रतिभा दिवस बैगलेस डे के अवसर पर एनडीआरएफ बल और विद्यालय की गाइड दल द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में आपदा से बचाव कार्यक्रम का आयोजन

Image
Report by- Kusum Aswal   दिनांक 28 .9. 2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज thatyur जौनपुर टिहरी गढ़वाल में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) देहरादून के द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आपदा से बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा मेहरा वह विद्यालय की गाइड दल की टीम के द्वारा आए हुए एनडीआरएफ बल का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया, तत्पश्चात एनडीआरएफ की टीम नके इंस्पेक्टोरम पंकज ने सर्वप्रथम छात्रों को आपदा का अर्थ व प्रकारों से अवगत कराया गया साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाली आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन,वनग्नि आदि के कारण व बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई साथ ही वनाग्नि के प्रकार व अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना सिखाया गया और सड़क दुर्घटना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।    आकाशीय बिजली के बारे में बताया गया और आपदा के समय खुले स्थानों पर पेड़ों के नीचे न बैठने की सलाह दी गई।  आपदा  के कार्यक्रम की चर्चा की गई तथा हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देने के बारे में बताया गया और ब्लड कंट्रोल के बारे में भी चर्चा की गई कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छ

Bagless day in PM SHRI Schools: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बस्ता रहित दिवस पर आयोजित हुई अनेक गतिविधियां, स्कूली बच्चों ने तैयार किया स्कूल का दीवार पत्र 'हिमवंत'

Image
Report by- Sushil Dobhal सितंबर माह के अंतिम शनिवार को टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बस्ता रहित दिवस Bagless day के मौके पर अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय का दीवार पत्र भी तैयार किया। प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने छात्र-छात्राओं को बस्ता रहित दिवस की उपयोगिता की जानकारी देते हुए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया।  Watch Video     टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्कूली बच्चों ने सितंबर माह के अंतिम शनिवार को bagless day के मौके पर, कहानी और कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट, हरित विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, कक्षा कक्षा की साफ सफाई और सजावट सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल के संयोजन में विद्यालय का दीवार पत्र 'हिमवंत' भी तैयार किया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ दीवार पत्र पर अपनी रचनाएं चस्पा कर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का प्रयास किया है। बस्ता रहित दिवस के अवसर

School internal assessment, PM SHRI Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal

Image
School internal assessment, PM SHRI Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal

Sahayog foundation: सहयोग फाउंडेशन की कार्यशाला में प्रतिभागियों ने समझे पेटेंट, कॉपीराइट, और ट्रेडमार्क सहित अनेक नवाचारों के तरीके

Image
उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), देहरादून के सहयोग से सहयोग फाउंडेशन' ने को जिला संस्थान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, दिनेशपुर, उधम सिंह नगर में एक कार्यशाला का  आयोजन किया। कार्यशाला में आईपीआर के विकसित परिदृश्य और आज के समय में इसके महत्व पर चर्चा करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और तराई के छात्र प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम की शुरुआत सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू भट्ट के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने मुख्य संरक्षक के रूप में अजीम प्रेम जी स्कूल दिनेशपुर के प्रिंसिपल श्री नवनीत बेदार, विशेषज्ञों के पैनल, एपीएफ के संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में कार्यशाला के सचिव निर्मल न्योलिया ने इस बात पर जोर दिया कि आईपीआर को समझना उनके नवाचारों और नए विचारों के लिए पेटेंट हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है, जो उनके भविष्य के प्रयासों में फायदेमंद होगा। उन्होंने व्यवसायों और व्यक्तियों के बीच आईपीआर के बारे में अधिक जागरूकता और समझ की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके नवाचार और रचनाएं पर्याप्

DIET Tehri Garhwal: SCERT के निर्देशन में डायट टिहरी में आयोजित iRISE कार्यशाला में शिक्षकों ने जाने विज्ञान एवम गणित के शिक्षण की रोचक तरीके

Image
डायट टिहरी में चल रही एससीईआरटी द्वारा निर्देशित तीन दिवसीय iRISE शिक्षक विकास कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों ने गणित और विज्ञान के शिक्षण की रोचक रणनीतियों के बारे में जाना।     द्वितीय दिवस पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद के उप-महानिदेशक डॉ० कृष्णानंद बिजलवाण ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए स्टेम एजुकेशन की उपयोगिता, और कबाड़ से जुगाड के द्वारा सामान्य प्रयोगशाला उपकरणों के निर्माण और प्रयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह कार्यक्रम गणित और विज्ञान के शिक्षण को रुचिकर और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है। कार्यशाला के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में डॉ ईशान धूलिया ने मिश्रणों के पृथक्करण के विभिन्न विधियों को सस्ते और कबाड़ से जुगाड माध्यम से विद्यार्थियों को रुचिकर रूप से समझाने के तरीकों को बताया। द्वितीय सत्र में श्रीमती चंचल बब्बर द्वारा ट्रिग्नोमेट्री का प्रयोग करके हिप्सोमीटर के द्वारा किसी भी वस्तु की ऊंचाई को मापने के सरलतम विधि को समझाया गया। तृतीय सत्र में श्री विनोद बडोनी द्वारा खाद्य पदार्थ और खाद्य श्रृंखला को  रोचक तरीके

General knowledge Quiz: प्रार्थनासभा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

Image
PM SHRI School, GIC Jakhnidhar Tehri Garhwal  PM SHRI Schools in Uttrakhand अर्थशास्त्र, विषय अध्यापक सुशील डोभाल 1. अर्थशास्त्र की दो प्रमुख शाखाएं - व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र 2. रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर - शक्तिकांत दास 3. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है- एडम स्मिथ 4. सांख्यिकी का जनक -  सर रोनाल्ड आयलमर फ़िशर 5. भारतीय सांख्यिकी के जनक - प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस 6. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना  - 1 अप्रैल 1935 में कोलकाता में हुई 7. भारत में वर्तमान समय में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं? - 12 8. भारत में नोटबंदी कब हुई-  8 नवंबर 2016 9. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय कौन थे-  अमर्त्य सेन है,1998 10. भारत की वित्त मंत्री का नाम-  निर्मला सीतारमण  11. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST)  कब लागू हुआ?  1 जुलाई 2017  12. जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है- 1 जुलाई 13.  भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?- नीति आयोग द्वारा 14. भारत का पहला व्यापारिक बैंक कौन सा था?- जनरल बैंक ऑफ इंडिया (1786) 15. भारतीय अर्थव्यवस्था का जनक किस

NSS स्थापना दिवस पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

Image
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में एन एस एस स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण का मुख्य बिंदु डिजिटल इंडिया था जिसमें 22 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।    इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानस रंजन द्वितीय स्थान अक्षांश सकलानी तृतीय स्थान मधु गुप्ता ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जी द्वारा तथा अन्य शिक्षक गणों द्वारा इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सत्र 2023 -24 में एन एस एस( B) प्रमाण पत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र मानस रंजन को भी प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। बौद्धिक  सत्र में प्रधानाचार्य बी डी कुनियाल द्वारा स्वयंसेवियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया से ही भारतवर्ष जल्दी ही विकसित देशों में सम्मिलित हो जाएगा हमें इसका ठीक प्रकार से उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य शिक्षक गण मनोज सकलानी, रमेश रतूड़ी

School Education Uttarakhand- अजब गजब: अब अतिथि शिक्षकों का भी होने लगा है देहरादून अटैचमेंट, सोशल मीडिया पर गरमा रहा है मुद्दा

Image
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में अटैच करने का अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। जी हां, अब शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के अटैचमेंट की भी शुरुआत हो गई। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट को दो महीने के लिए एससीईआरटी में अटैच किया है। भट्ट की मूल तैनाती टिहरी के जीआईसी बागी मठियाण गांव में है। शिक्षकों के बीच जहां यह मुद्दा काफी गरमा गया है वही इससे विभाग के साथ ही सरकार और शासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।    शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए की है। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष को ही अटैच कर विभाग ने नई परंपरा शुरू कर दी है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अटैचमेंट की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ, अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि अतिथि शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को शासन के समक्ष रखने के लिए कुछ समय के लिए दून में तैनाती का अ

PM SHRI GIC Jakhnidhar: जीआईसी जाखणीधार में विद्यालय प्रबंध समिति और पीटीए की बैठकें हुई संपन्न, गजेंद्र सिंह बने अभिभावक संघ के अध्यक्ष,

Image
GIC Jakhnidhar Tehri Garhwal, SMC meeting  पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में संपन्न हुई विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय की प्रगति पर विचार विमर्श करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए है। इस मौके पर अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें गजेंद्र सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने विद्यालय विकास में सामुदायिक सहयोग की अपील की है।    विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विद्यालय में संपन्न हुई बैठक में विद्यालय में संचालित अनेक गतिविधियों और क्रियाकलापों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्तमान समय में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, करियर काउंसलिंग, स्कूली बच्चों के लिए फील्ड विजिट, स्पेशल टॉक, हॉनरेरियम फॉर लोकल क्राफ्ट्समैन, ग्रीन स्कूल एक्टिविटी, इको क्लब, चाइल्ड ट्रैकिंग आदि अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्हें उन्होंने प

School Education Uttarakhand: हाईस्कूल नागथालिमणि में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण का सदेश

Image
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तरकाशी जनपद के हाईस्कूल नागथालिमणि में छात्रों और शिक्षकों द्वारा स्वच्छता प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।     विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने हिमवंत संपादक को भेजे प्रेस नोट में बताया कि विभाग के निर्देशों पर विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज विद्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य बालम पवार और ग्राम प्रधान रेखा रमोला को विद्यालय में वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय में चित्रकला पदर्शनी भी लगाई गई। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित स्थानीय अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में अमरूद, जमुन, बाज़, अमुला, आदि अनेक फलदार और छायादार पौधे रोपे हैं। 

Principal direct recruitment: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने और पदोन्नति की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने किया क्रमिक अनशन, टिहरी और चपावत जनपदों के पदाधिकारी रहे आज अनशन पर

Image
  प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा को निरस्त करने एवं सभी स्तरों की पदोन्नति करने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी और चंपावत के पदाधिकारियो ने क्रमिक अनशन किया। उधर प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, मडलीय अध्यक्ष गढ़वाल श्याम सिंह सरियाल और मंत्री हेमंत पैन्यूली ने कहा है कि यदि यह परीक्षा निरस्त नहीं होती है तो राजकीय शिक्षक मजबूरन आंदोलन को उग्र करेंगे। जिला अध्यक्ष टिहरी दिलबर रावत, मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट जिला मंत्री टिहरी जगमोहन शर्मा जिला प्रवक्ता टिहरी, लक्ष्मण सिंह रावत जनपद संरक्षक टिहरी, संजय गुसाईं ब्लॉक उपाध्यक्ष भिलंगना, जगदीश अधिकारी जिला अध्यक्ष चंपावत, इंदुवर जोशी जिला मंत्री चंपावत अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष चंपावत कुलदीप चौहान आय व्यय निरीक्षक गढ़वाल मंडल, बिनोद गहतोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंपावत, गोविंद मेहता ब्लॉक मंत्री लोहाघाट, प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा निरस्त न होने के चलते शिक्षकों में आक्रोश और भारी  रोष जनपद टिहरी एवं चंपावत के हजारों शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया  गया, जनपदों से आए पदाधिकारी व शिक्षकों द्वारा यह परीक्षा निरस्त न ह

School Education Uttarakhand: निदेशक माध्यमिक शिक्षा बने लीलाधर व्यास, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल के पद पर थे कार्यरत, एक सप्ताह के भीतर विभाग में हुआ यह दूसरा बड़ा फेरबदल

Image
Himwant Educational News:  विद्यालय शिक्षा विभाग के लिए शासन की ओर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल, लीलाधर व्यास को निदेशक माध्यमिक शिक्षा का दायित्व सौंपा है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिन विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से श्री लीलाधर व्यास, अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल, नैनीताल को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का प्रभार प्रदान किया जाता है।उपरोक्त प्रभार हेतु लीलाधर व्यास, अपर शिक्षा निदेशक को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ते आदि देय नहीं होंगे। लीलाधर व्यास को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का प्रभार ग्रहण करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। महानिदेशक पद पर झरना कमठान को दायित्व सौंपे जाने के बाद विभाग में एक सप्ताह की भीतर यह दूसरा बड़ा फेरबदल है।

PM SHRI Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand- Last 15 years Enrollment Details.

Image
PM SHRI Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand- Last 15 years Enrollment Details. Photographs of various activities 2024-25 Various activities in videos

Principal Direct Recruitment: बड़ी खबर- राजकीय शिक्षक संघ के विरोध के चलते प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा होगी स्थगित, विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव,

Image
Principal direct recruitment राजकीय शिक्षक संघ का प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को लेकर विरोध निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। जी हां यह भर्ती परीक्षा स्थगित होने वाली है। भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के लिए सरकार लोक सेवा आयोग से अनुरोध करने जा रही है। जल्द ही इस बाबत आयोग को पत्र भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर फाइल शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को भेजी है। नियमावली में कुछ संशोधन करने के बाद भर्ती के प्रस्ताव को दोबारा से आयोग को भेजा जाएगा। हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें      शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है छह सितंबर को वित्त, कार्मिक, न्याय और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में प्रधानाचार्य भर्ती के कुछ मानकों को बदलने पर सहमति बनी है। आवेदन के लिए आयु सीमा को 50 से बढ़ाकर 55 वर्ष करने और एलटी कैडर शिक्षकों को भी भर्ती में शामिल करने के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद इसे नियमावली में शामिल किया जाना है। डॉ. रावत का कह

Principal direct recruitment: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में अब 9 सितंबर को निदेशालय में होगा धरना प्रदर्शन, सीधी भर्ती निरस्त होने और शतप्रतिशत पदों पर पदोन्नति से कम नहीं होगा समझौता, मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली

Image
Himwant Educational News:   प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करवाने की मांग को लेकर विगत 6 सितंबर की ऐतिहासिक विरोध के बाद अब 9 सितंबर को निदेशालय में मंडलीय और प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्वाचित और नामित सदस्य धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल और मंत्री हेमंत पैन्यूली ने सभी निर्वाचित और नामित पदाधिकारियो को 9 सितंबर को निदेशालय में आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।      राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पैन्यूली ने कहा है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करवाने से इतर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में भ्रम फैलाकर शिक्षकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि शिक्षक संघ सीधी भर्ती को निरस्त करवाकर शतप्रतिशत पदों पर पदोन्नति की मांग पर अडिग है। उन्होंने कहा है की शिक्षकों के एक दिवसीय ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन ने सरकार, शासन व विभाग को हरकत में ला दिया और शिक्षकों ने सरकार शासन और विभाग को अपनी ताकत और एकता का एहसास भी करा दिया है।      उन्होंने कहा

PM SHRI Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand. Various activities in videos

Image
  वीडियो देखें  हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें शैक्षिक भ्रमण की फोटोग्राफ यहां देखें School garden Self defence program for girl students Health camp four girl students हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें शैक्षिक भ्रमण की फोटोग्राफ यहां देखें Road safety program for students Art festival, GIC Jakhnidhar  Self defence program  हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें शैक्षिक भ्रमण की फोटोग्राफ यहां देखें Cultural activities  Chandrayaan live telecast  Life skills Educational tour

Teachers day: शिक्षक ज्योति अवार्ड से सम्मानित हुए प्राथमिक विद्यालय रौलाकोट टिहरी गढ़वाल के शिक्षक रविंद्र कठैत

Image
शिक्षक रवींद्र कठैत  शिक्षक  दिवस की पूर्व शंध्या  पर विकास खण्ड प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल के नवाचारी शिक्षक रविंद्र कठैत को शिक्षा ज्योति अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह शिक्षक दिवस के मौके पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।       शिक्षा ज्योति संस्थापक श्री राज्यपाल  शिक्षक पुरुस्कार के सम्मान से सम्मानित इंटरनेशनल इनोवेटिव टीचर अर्चना शर्मा ने बताया है कि नवाचारी शैक्षिक संवाद के कर्मठ शिक्षक श्री रविंदर सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौलाकोट को गतिविधि आधारित शिक्षण, अतिरिक्त कक्षा शिक्षण, प्रशिक्षण में दक्ष  शिक्षक सामाजिक कार्य में पौधारोपण ,निशुल्क वस्त्र वितरण  जरूरतमंद की सहायता खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रतिभाग करवाना, खेलकूद में बच्चों का अधिका- अधिक प्रतिभा करवाना, छात्रों के मानसिक विकास के लिए प्रयासरत रहना आदि कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।  राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं समाज सेवा संगठन छत्तीसगढ़ प्रमुख डॉ राघवेंद्र सिंह के उपस्थिति में शिक्षा ज्योति अवार्ड 2024  से वर्चुअल समारोह में  सम्मानित किया गया, जिससे संपू

Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस पर उत्तराखंड में इन 19 शिक्षकों को ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ से किया गया सम्मानित, पुरस्कार राशि दोगुना करने की सीएम ने की घोषणा

Image
कंचन बाला उनियाल, मॉडर्न प्राइमरी स्कूल तपोवन टिहरी गढ़वाल   शिक्षक दिवस के अवसर पर आज  मॉडर्न प्राइमरी स्कूल तपोवन टिहरी गढ़वाल से  कंचन बाला उनियाल सहित  उत्तराखंड में 19 शिक्षकों को “शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार” से सम्मानित किया गया. देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ सम्मान समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्ष 2023 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कारों के लिए चयनित 19 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्रों में विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षक वास्तव सम्मान के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं शिक्षा के क्षेत्र में आपकी सेवाओं और प्रतिबद्धता के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आप

Photo Gallery PM SHRI Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand. Photographs of various activities

Image
Photographs of various activities 11 नवंबर 2024 को विद्यालय पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय  पीएम श्री स्कूल जनपद स्तरीय प्रतियोगिता, 17 अक्टूबर 2024 दैनिक जागरण संस्कारशाला 19 अक्टूबर 2024 हो गया Various activities on 10 October 2024 30 September 2024  30 September 2024 Bagless day, 28 September 2024 Bagless day, 28 September 2024 Wall magazine 'Himwant' Bagless day, 28 September 2024 Bagless day, 28 September 2024 Drawing competition Art and craft activities Price distribution Bagless day, 28 September 2024 Bagless day, 28 September 2024 Bagless day, 28 September 2024 ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य संजीव नेगी। National Deworming Day, Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal, 10 September 2024 National Deworming Day, Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal, 10 September 2024 National Deworming Day, Govt. Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal, 10 September 2024 Free school uniform dis