Bagless day in PM SHRI Schools: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बस्ता रहित दिवस पर आयोजित हुई अनेक गतिविधियां, स्कूली बच्चों ने तैयार किया स्कूल का दीवार पत्र 'हिमवंत'
Report by- Sushil Dobhal
सितंबर माह के अंतिम शनिवार को टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बस्ता रहित दिवस Bagless day के मौके पर अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय का दीवार पत्र भी तैयार किया। प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने छात्र-छात्राओं को बस्ता रहित दिवस की उपयोगिता की जानकारी देते हुए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया।
Watch Video
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्कूली बच्चों ने सितंबर माह के अंतिम शनिवार को bagless day के मौके पर, कहानी और कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट, हरित विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, कक्षा कक्षा की साफ सफाई और सजावट सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल के संयोजन में विद्यालय का दीवार पत्र 'हिमवंत' भी तैयार किया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ दीवार पत्र पर अपनी रचनाएं चस्पा कर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का प्रयास किया है। बस्ता रहित दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों से समाचार संकलन, लेखन, संपादन और एंकरिंग सहित अनेक जानकारियां हासिल की। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
प्रधानाचार्य संजीव नेगी के निर्देशों पर विद्यालय के कला शिक्षक हरीश कुमार ने छात्रों के साथ विद्यालय में ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन लेखन का कार्य किया। शिक्षिका ललिता रावत और नीतू जोशी ने छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न शीर्षकों के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। विद्यालय के प्रवक्ता राजेश कुमार उपाध्याय, पूनम, योगेश सकलानी और रमेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। शिक्षक पंकज कुमार डंगवाल, दिनेश रावत, अरविंद उनाल ने विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। शिक्षिका रेखा कंडारी और लक्ष्मी तनवर ने छात्र-छात्राओं को क्राफ्ट से संबधित जानकारियां दी हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
इस कार्यक्रम की फोटोग्राफ यहां देखें
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।