प्रतिभा दिवस बैगलेस डे के अवसर पर एनडीआरएफ बल और विद्यालय की गाइड दल द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में आपदा से बचाव कार्यक्रम का आयोजन
Report by- Kusum Aswal
दिनांक 28 .9. 2024 को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज thatyur जौनपुर टिहरी गढ़वाल में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) देहरादून के द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आपदा से बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा मेहरा वह विद्यालय की गाइड दल की टीम के द्वारा आए हुए एनडीआरएफ बल का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया, तत्पश्चात एनडीआरएफ की टीम नके इंस्पेक्टोरम पंकज ने सर्वप्रथम छात्रों को आपदा का अर्थ व प्रकारों से अवगत कराया गया साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाली आपदाओं जैसे भूकंप, भूस्खलन,वनग्नि आदि के कारण व बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई साथ ही वनाग्नि के प्रकार व अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना सिखाया गया और सड़क दुर्घटना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
आकाशीय बिजली के बारे में बताया गया और आपदा के समय खुले स्थानों पर पेड़ों के नीचे न बैठने की सलाह दी गई। आपदा के कार्यक्रम की चर्चा की गई तथा हार्ट अटैक के मरीज को सीपीआर देने के बारे में बताया गया और ब्लड कंट्रोल के बारे में भी चर्चा की गई कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं मुख्य रूप से स्काउट गाइड दल की स्वयंसेवियों ने विशेष रुचि दिखाई और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। इस प्रकार से एनडीआरएफ के द्वारा छात्राओं को आपदा से बचाव के विभिन्न उपाय बताए जिसमें विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित थी। एनडीआरएफ की ओर से इंस्पेक्टर राम पंकज उनके सहयोगी मनोज सिंह, बसंत राम, जयपाल और प्रवीण की टीम ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। प्रधानाचार्य जो कि वर्तमान में विद्यालय की गाइड प्रभारी भी है, ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।