देहरादून, भोपालपानी में सात दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइडेंस प्रादेशिक शिविर हुआ संपन्न

 देहरादून भोपाल पानी में सात दिवसीय भारत स्काउट्स एवं गाइडस प्रादेशिक शिविर संपन्न हुआ है। शिविर में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेनस द्वारा स्काउट गाइड ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स, पायनियरिंग, टेंट लगाना एवं प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ, विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इस दौरान विभिन्न विषय के विषय विशेषकों द्वारा जानकारियां दी गई। 
     शिविर में पहुंचे प्रतिभागियों ने कहा है की इस शिविर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला जिसे वे अपने विद्यालय के स्काउट्स को सिखाएंगे। इस प्रशिक्षण में 61 स्काउट्स एवं 22 गाइड्स ने प्रतिभाग किया। जिम सबसे अधिक अकेले टिहरी जिले से कल 49 स्काउट मास्टर्स और गाइड्स कप्तान ने प्रतिभाग़ किया  जिसमे लीडर ऑफ द कोर्स राकेश मोहन काला प्रादेशिक सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रहे रविंद्र मोहन काला ने सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को स्काउट नियम एवं कर्तव्यों का पालन कर स्काउट्स को अपने अपने स्कूलों में अच्छे से चलाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी स्काउटर्स एवं गाइडर्स को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अंजली चंदोला, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री कल्पना धामी, मुख्य प्रशिक्षकों में इब्ने हसन जिला कमिश्नर उधम सिंह नगर, सोमनाथ पोस्ती जिला कमिश्नर रुद्रप्रयाग, कुंवर लाल शाह जिला संगठन कमिश्नर टिहरी, कुलमेंद्र शाह प्रादेशिक कोऑर्डिनेटर ओ0वाई0एम0एस0 तथा शांति रतूड़ी, शोभा डोभाल के साथ साथ विश्व प्रकाश मेहरा, आदित्य नारायण, डॉ संध्या पंवार आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये । इस शिविर में टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, एवं पौड़ी के स्कोट्स एवं गाइड्स मे राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट से विश्व प्रकाश मेहरा, रा इ का चाका से डॉ संध्या पंवार, क्यारा जमोला से आदित्य नारायण, रा इ का चमियाला से दिनेश बिजलवान, पृथु भंडारी, स्काउट्स सचिव नरेंद्र नगर कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।