DIET Tehri Garhwal: SCERT के निर्देशन में डायट टिहरी में आयोजित iRISE कार्यशाला में शिक्षकों ने जाने विज्ञान एवम गणित के शिक्षण की रोचक तरीके

डायट टिहरी में चल रही एससीईआरटी द्वारा निर्देशित तीन दिवसीय iRISE शिक्षक विकास कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों ने गणित और विज्ञान के शिक्षण की रोचक रणनीतियों के बारे में जाना।
    द्वितीय दिवस पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद के उप-महानिदेशक डॉ० कृष्णानंद बिजलवाण ने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए स्टेम एजुकेशन की उपयोगिता, और कबाड़ से जुगाड के द्वारा सामान्य प्रयोगशाला उपकरणों के निर्माण और प्रयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह कार्यक्रम गणित और विज्ञान के शिक्षण को रुचिकर और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है।
कार्यशाला के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में डॉ ईशान धूलिया ने मिश्रणों के पृथक्करण के विभिन्न विधियों को सस्ते और कबाड़ से जुगाड माध्यम से विद्यार्थियों को रुचिकर रूप से समझाने के तरीकों को बताया। द्वितीय सत्र में श्रीमती चंचल बब्बर द्वारा ट्रिग्नोमेट्री का प्रयोग करके हिप्सोमीटर के द्वारा किसी भी वस्तु की ऊंचाई को मापने के सरलतम विधि को समझाया गया। तृतीय सत्र में श्री विनोद बडोनी द्वारा खाद्य पदार्थ और खाद्य श्रृंखला को  रोचक तरीके से पढ़ाने के बारे में बताया गया। दिन के अंतिम सत्र में डॉ ईशान धूलिया द्वारा चुम्बकत्व और विद्युत चुम्बक्त्व के विषय को सस्ते प्रयोगों द्वारा बच्चों को पढ़ाने की रणनीतियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के डायट समन्वयक डॉ मनबीर नेगी, डॉ वीर सिंह रावत, दीपक  रातुडी और IISER पुणे से पंकज यादव और सुश्री पल्लवी भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।