NSS स्थापना दिवस पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में एन एस एस स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण का मुख्य बिंदु डिजिटल इंडिया था जिसमें 22 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानस रंजन द्वितीय स्थान अक्षांश सकलानी तृतीय स्थान मधु गुप्ता ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जी द्वारा तथा अन्य शिक्षक गणों द्वारा इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सत्र 2023 -24 में एन एस एस( B) प्रमाण पत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र मानस रंजन को भी प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। बौद्धिक सत्र में प्रधानाचार्य बी डी कुनियाल द्वारा स्वयंसेवियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया से ही भारतवर्ष जल्दी ही विकसित देशों में सम्मिलित हो जाएगा हमें इसका ठीक प्रकार से उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य शिक्षक गण मनोज सकलानी, रमेश रतूड़ी, जयकृत रावत, मुकेश शाह, महेंद्र कठैत, रेखा डोभाल, रेखा भट्ट, ममता उनियाल, सावित्री कुनियाल आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।