PM SHRI GIC Jakhnidhar: जीआईसी जाखणीधार में विद्यालय प्रबंध समिति और पीटीए की बैठकें हुई संपन्न, गजेंद्र सिंह बने अभिभावक संघ के अध्यक्ष,
GIC Jakhnidhar Tehri Garhwal, SMC meeting |
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विद्यालय में संपन्न हुई बैठक में विद्यालय में संचालित अनेक गतिविधियों और क्रियाकलापों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्तमान समय में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, करियर काउंसलिंग, स्कूली बच्चों के लिए फील्ड विजिट, स्पेशल टॉक, हॉनरेरियम फॉर लोकल क्राफ्ट्समैन, ग्रीन स्कूल एक्टिविटी, इको क्लब, चाइल्ड ट्रैकिंग आदि अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्हें उन्होंने पीएम श्री विद्यालयों के उद्देश्यों से भी अभिभावकों को परिचित करवाया है। बैठक में अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
इस दौरान अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक भी आयोजित की गई। अभिभावक शिक्षक संघ की पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर इसे भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से गजेंद्र सिंह को पीटीए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष किरण रानाकोटी और कोषाध्यक्ष सोबन लाल मनोनीत हुए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश भट्ट ने अपने कार्यकाल में विद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों से सभी अभिभावकों को अवगत कराते हुए भविष्य में भी अपना सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी अभिभावकों से विद्यालय की प्रगति में अपना योगदान देने की भी अपील की है। नव निर्वाचित पीटीए अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा है कि छात्रहित में विद्यालय के लिए सामुदायिक सहयोग के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा उन्होंने कहा है कि स्कूली बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें शैक्षिक प्रगति में सहयोग देना हर नागरिक का दायित्व है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने अभिभावकों से विद्यालय विकास में सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा है कि आज के बच्चे अनेक प्रकार की तनाव और दबाव की दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों को मोबाइल की लत से मुक्त रखना आज बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इस अवसर पर अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत क्रय की गई सामग्री, निर्माण कार्यों और पीएम पोषण योजना का अनुश्रवण भी किया गया। समिति ने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की है। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों सहित पीटीए सचिव डॉ कपिल देव उनियाल, पंकज डंगवाल, रेखा कंडारी, नीतू जोशी, पूनम, ललिता रावत और रंजीता पुंडीर सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद थे।
बहुत सुंदर सर
ReplyDelete