School Education Uttarakhand: निदेशक माध्यमिक शिक्षा बने लीलाधर व्यास, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल के पद पर थे कार्यरत, एक सप्ताह के भीतर विभाग में हुआ यह दूसरा बड़ा फेरबदल
विद्यालय शिक्षा विभाग के लिए शासन की ओर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मंडल, लीलाधर व्यास को निदेशक माध्यमिक शिक्षा का दायित्व सौंपा है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिन विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से श्री लीलाधर व्यास, अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल, नैनीताल को उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का प्रभार प्रदान किया जाता है।उपरोक्त प्रभार हेतु लीलाधर व्यास, अपर शिक्षा निदेशक को कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ते आदि देय नहीं होंगे। लीलाधर व्यास को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का प्रभार ग्रहण करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। महानिदेशक पद पर झरना कमठान को दायित्व सौंपे जाने के बाद विभाग में एक सप्ताह की भीतर यह दूसरा बड़ा फेरबदल है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।