School Education Uttarakhand: हाईस्कूल नागथालिमणि में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण का सदेश
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तरकाशी जनपद के हाईस्कूल नागथालिमणि में छात्रों और शिक्षकों द्वारा स्वच्छता प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने हिमवंत संपादक को भेजे प्रेस नोट में बताया कि विभाग के निर्देशों पर विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज विद्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य बालम पवार और ग्राम प्रधान रेखा रमोला को विद्यालय में वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय में चित्रकला पदर्शनी भी लगाई गई। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित स्थानीय अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में अमरूद, जमुन, बाज़, अमुला, आदि अनेक फलदार और छायादार पौधे रोपे हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।