Featured post

Crime: मेडिकल छात्र ने पत्नी के साथ मिलकर देहरादून में रिटायर्ड प्रिंसिपल की हत्या कर शव ऐसे लगाया ठिकाने

Image
देहरादून में एमबीबीएस छात्र ने पत्नी के साथ मिलकर इंटर कॉलेज के रिटायर प्रिंसिपल की हत्या कर दी है। वारदात के बाद दोनों फरार हैं। जबकि, शव को ठिकाने लगाने में शामिल महिला के भाई और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह लेन-देन और अवैध संबंध हैं।    एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को बताया कि सात फरवरी को निधि राठौर निवासी पीठावाला, चंद्रबनी ने पिता श्यामलाल गुरुजी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता लगा कि लापता होने के दिन उन्होंने गीता नाम की महिला से फोन पर तीन-चार बार बात की थी। सीसीटीवी में वे किशननगर चौक होते जाते दिखो लेकिन वापस नहीं आए।  पुलिस ने गीता के घर पर दबिश दी तो वह पति समेत फरार मिली। पुलिस ने गीता के मायके देवबंद, सहारनपुर से उसके भाई अजय कुमार हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि दो फरवरी को  गीता ने उसे फोन पर बताया कि पति हिमांशु संग मिलकर उन्होंने एक व्यक्ति हत्या कर दी है। तीन फरवरी को अजय देहरादून पहुंचा और चार फरवरी को धनराज चावला निवासी देवबंद सहारनपुर को बुलाया। दोनों मिलकर बुजुर्ग के शव को सफेद कट्टे में बांध...

School Education Uttarakhand: हाईस्कूल नागथालिमणि में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण का सदेश

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तरकाशी जनपद के हाईस्कूल नागथालिमणि में छात्रों और शिक्षकों द्वारा स्वच्छता प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।
    विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने हिमवंत संपादक को भेजे प्रेस नोट में बताया कि विभाग के निर्देशों पर विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज विद्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्य बालम पवार और ग्राम प्रधान रेखा रमोला को विद्यालय में वृक्षारोपण के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय में चित्रकला पदर्शनी भी लगाई गई। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित स्थानीय अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में अमरूद, जमुन, बाज़, अमुला, आदि अनेक फलदार और छायादार पौधे रोपे हैं। 

Comments