School Education Uttarakhand- अजब गजब: अब अतिथि शिक्षकों का भी होने लगा है देहरादून अटैचमेंट, सोशल मीडिया पर गरमा रहा है मुद्दा
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में अटैच करने का अजब गजब मामला प्रकाश में आया है। जी हां, अब शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के अटैचमेंट की भी शुरुआत हो गई। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट को दो महीने के लिए एससीईआरटी में अटैच किया है। भट्ट की मूल तैनाती टिहरी के जीआईसी बागी मठियाण गांव में है। शिक्षकों के बीच जहां यह मुद्दा काफी गरमा गया है वही इससे विभाग के साथ ही सरकार और शासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए की है। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष को ही अटैच कर विभाग ने नई परंपरा शुरू कर दी है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अटैचमेंट की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ, अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि अतिथि शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को शासन के समक्ष रखने के लिए कुछ समय के लिए दून में तैनाती का अनुरोध किया था। इसके तहत ही एससीईआरटी में तैनाती हुई है। दो महीने बाद अपने मूल स्कूल जाकर ही कार्य करना है। उधर राजकीय शिक्षकों का कहना है कि अतिथि शिक्षक व्यवस्था उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण के लिए नितांत अस्थाई रूप से की गई है। ऐसे में दुर्गम विद्यालय के अतिथि शिक्षक को नियम विरुद्ध एससीईआरटी में संबंध करने की क्या जरूरत पड़ गई।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।