Dainik Jagaran Sanskarshala 2024: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के स्कूली बच्चे बने दैनिक जागरण समाचार पत्र के संस्कारशाला कार्यक्रम का हिस्सा, किशोरवय बच्चों ने साझा किए अपने अनुभव
Report by- Sushil Dobhal
दैनिक जागरण - संस्कारशाला |
लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण ने संस्कारशाला कॉलम के अंतर्गत एक बेहतरीन पहल शुरू की है। इस समाचार पत्र की संस्कारशाला कॉलम के माध्यम से स्कूली बच्चों और विशेष कर किशोरवय बच्चों में संवेदनात्मक विकास और संस्कारों को बढ़ावा देने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में दैनिक जागरण के जिला संवाददाता अनुराग उनियाल ने विद्यालय पहुंचकर स्कूली बच्चों और शिक्षकों को संस्कारशाला कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूली बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों को बढ़ावा देना प्रत्येक नागरिक का उत्तरदायित्व है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल ने दैनिक जागरण के संस्कारशाला कॉलम में प्रकाशित अनुभव और जीवन की सत्य शीर्षक के साथ प्रकाशित प्रेरक कहानी बच्चों को सुनाई। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण स्कूली बच्चों में न केवल संस्कारों की पहल कर रहा है बल्कि समय-समय पर करियर काउंसलिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही अनेक शिक्षाप्रद आलेखों के माध्यम से भी विद्यार्थियों में शिक्षा और संस्कारों का सृजन कर रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रवक्ता पद पर नियुक्ति से पहले उन्होंने करीब 10 वर्षो तक पत्रकारिता की और इसकी शुरुआत दैनिक जागरण समाचार पत्र से ही की थी।
हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। |
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।