PM SHRI School: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के 11वीं के छात्र प्रदीप सिंह का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने दी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं, सहपाठी छात्रों में उत्साह का माहौल।
Report by- Sushil Dobhal
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के 11वीं के छात्र प्रदीप सिंह का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता अंडर 19 के लिए दूसरी बार चयन हुआ है। प्रदीप के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जहां छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल है वहीं शिक्षकों सहित अनेक लोगों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी है।
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के छात्रों में इन दोनों उत्साह का माहौल है। विद्यालय में जहां 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पीएम श्री योजना के अंतर्गत अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है वहीं कक्षा 11 मानविकी वर्ग के छात्र प्रदीप सिंह का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वह 13 से 16 अक्टूबर के बीच बोराडी स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। प्रदीप गतवर्ष भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। छात्र के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुबारा चयन होने पर जहां उसके सहपाठियों में उत्साह का माहौल है वहीं विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रदीप को बधाइयां और शुभकामनाएं दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नेगी और वरिष्ठ प्रवक्ता सुशील डोभाल ने प्रदीप को वॉलीबॉल के हुनर सिखाने वाले व्यायाम शिक्षक दिनेश रावत के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद प्रदीप को विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।