PM SHRI Yojna: जीजीआईसी नई टिहरी में संपन्न हुई जनपद स्तरीय विद्या-वैभव, मंथन-मंडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स प्रतियोगिताएं, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रतिभागियों का रहा दबदबा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इन छात्रों का हुआ चयन
Report by- Sushil Dobhal
नई टिहरी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में PM SHRI योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय विद्या वैभव, मंथन मंडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स प्रतियोगिताएं संपन्न हुई हैं। पहली बार संपन्न हुई इस तरह की प्रतियोगिताओं में विभिन्न पीएम श्री विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिताओं में जहां पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के छात्र डिजिटल क्वेस्ट, डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट और रचनात्मक चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए चयनित हुए हैं, वहीं राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा के छात्रों के नाटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनोद कुमार ढोंडियाल और जिला परियोजना कार्यालय के समन्वयकों की टीम ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरित किए हैं।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशों पर नई टिहरी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को पीएम श्री योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय विद्या वैभव, मंथन मंडल, डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स प्रतियोगिताएं संपन्न हुई हैं। इस अवसर पर जनपद के सभी पीएम श्री स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में उत्साह के प्रतिभाग किया। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीपी सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनोद कुमार ढोंडियाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभा के लिए प्रेरित किया है।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला समन्वयक अनीता रावत ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जनपदीय प्रतियोगिता के लिए निर्धारित किए गए मानकों से प्रतिभागियों और निर्णायकों को अवगत करवाया। उन्होंने इस दौरान पीएम श्री योजना के महत्व से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाते हुए इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। इस दौरान जिला समन्वयक नवीन सेमवाल ने कहा है कि पीएम श्री स्कूलो का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इस तरह से तैयार करना है कि वे एक समर्पित, आत्मनिर्भर और राष्ट्र के विकास में योगदान देने वाले नागरिक बन सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग़ करवाने के लिए शिक्षकों से अपील की है।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के छात्रों का रहा दबदबा, इन प्रतियोगिताओं में किए स्थान प्राप्त।
- Digital quest में प्रथम स्थान - सोनाक्षी हटवाल
- Discover & learn local sites में प्रथम- सूरज रतूड़ी
- चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान - दिव्या
- बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान - प्रदीप सिंह
- शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान - रॉबिन सिंह
- वाद विवाद प्रतियोगिता- द्वितीय स्थान - सोनाक्षी हटवाल
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई Digital quest में जहां पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं Discover and learn local sites में इसी विद्यालय के 12वीं के छात्र सूरज रतूड़ी ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल की छात्रा राधिका द्वितीय, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कंडियालगांव की अनुष्का तृतीय, बैडमिंटन प्रतियोगिता में आदित्य बिष्ट पीएम श्री राइका चमियाला प्रथम, प्रदीप सिंह पीएम श्री राइका जखनीधार ने द्वितीय, पीएम श्री राइका भवान से हिमांशु तृतीय, शतरंज प्रतियोगिता में निखिल पीएम श्री राइका डांगचौरा प्रथम, पीएम श्री राइका जाखणीधार से रॉबिन सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में पीएम श्री राइका पौखाल से आदित्य प्रथम पीएम श्री राइका मेंड़खाल से शीतल द्वितीय और पीएम श्री राइका गजा से आश्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में पीएम श्री राइका जाखणीधार की छात्रा दिव्या ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही पीएम श्री राइका डांगचोरा ने नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर चयनितो और सभी प्रतिभागियों को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनोद कुमार ढोंडियाल और जिला परियोजना कार्यालय के समन्वयकों की टीम ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम मे प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक वीके ढौंडियाल, जिला समन्वयक अनीता रावत, नवीन सेमवाल ' अनिल बिष्ट, अंकित राणा, अंजलि गौड़, शिवप्रसाद मैठाणी, डायट प्रवक्ता दीपक रतूड़ी, सरिता असवाल, प्रधानाचार्य आरती बष्ट, पीएम श्री राइका जाखणीधार के प्रवक्ता और हिमवंत के संपादक सुशील डोभाल सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।