SCERT Uttarakhand: निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने जिला परियोजना कार्यालय नई टहरी में ली विभागीय समीक्षा बैठक, खंड शिक्षा अधिकारियों, क्लस्टर स्कूलों और इन दो पीएम श्री स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिए यह निर्देश
Report by- Sushil Dobhal
निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल ने टिहरी जिले में विभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों, क्लस्टर स्कूलों के प्रधानाचार्य और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार और भवान के प्रधानाचार्यों को संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने NIPUN भारत अभियान सहित अनेक गतिविधियों में जनपद की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल के प्रयासों की सराहना की है।
निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण और टिहरी जिले की नोडल अधिकारी वंदना गर्ब्याल ने जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सभागार में जनपद और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कलस्टर स्कूल प्रधानाचार्यों और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार और भवान के प्रधानाचार्यों की बैठक लेते हुए विभागीय कार्यों की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए उन्हें समयांतर्गत संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना के रूप में पीएम श्री विद्यालयों को देश के आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जा रहा है, और इन विद्यालयों में आधारभूत संरचना के साथ ही भौतिक संसाधनों की उपलब्धता के लिए वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने इन विद्यालय में प्राप्त धनराशि को संबंधित मदों में समय अंतर्गत व्यय करने पर जोर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल से विद्यालय में योजना के अंतर्गत संपन्न किए गए कार्यों और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें अन्य पीएम श्री स्कूल प्रमुखों को सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने निर्देशक के समक्ष जिले में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत संपन्न किए गए कार्य पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि जिले में 75 शिक्षकों को निपुण भारत अभियान के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है कि जिले में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे दो माध्यमिक शिक्षकों और पांच बेसिक शिक्षकों पर कार्यवाही की जा रही है, जबकि गंभीर रूप से अस्वस्थ चल रहे दो शिक्षकों को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि जिले में परिषदीय परीक्षा में बेहतर प्रयासों के लिए प्रत्येक विकासखंड में तीन-तीन विषय अध्यापकों के 15 DRG ग्रुप बनाए गए हैं और इन समूहों के माध्यम से सभी विषयों के प्रश्नबैंक तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बैठक में परिषदीय परीक्षा में प्रभावी एवं गुणात्मक सुधार की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।
इस मौके पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बेसलाइन अचीवमेंट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद की टीम और विशेष रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल के कार्यों की सराहना की है। बैठक में उन्होंने विद्यालयों की भूमि के पजीकरण, कौशलम और आनंदम कार्यक्रम, हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड, आदर्श विद्यालयों के बजट, पेयजल, पुस्तकालय और प्रयोगशाला की उपलब्धता, परख कार्यक्रम आदि के सफल संचालन आदि के लिए निर्देश दिए है।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विनोद कुमार ढोंडियाल, डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अनीता रावत, अनिल बिष्ट, नवीन सेमवाल, डायट प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत, डॉ मनवीर नेगी, संजीव भट्ट, विनोद पेटवाल, सरिता असवाल, सीमा शर्मा, दीपक रतूड़ी, कपिल देव सेमवाल, पीएम श्री राइका जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल और जिले के क्लस्टर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों सहित परियोजना कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।