Students union election: अल्मोड़ा में छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव रद्द होने के बाद से प्रदेश के गढ़वाल समेत कुमाऊं क्षेत्र में काफी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज अल्मोड़ा में चौघानपाटा में प्रदर्शन के बीच टाइगर ग्रुप के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में झुलसे छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, दीपक लोहनी को15 से 20 फीसदी तक बर्न इंजरी हुई है। छात्र के हाथ व पेट में इंजरी है। घटना के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहने के बावजूद पुलिस घटना को रोकने में नाकाम साबित हुई है। वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी अमित बिष्ट ने प्रशासन को 48 घंटे पहले आत्मदाह की चेतावनी दी थी। सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे एक छात्र राहुल ने कई समर्थकों के साथ चौघानपाटा पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। पूरी पुलिस फोर्स जब अमित व उसके साथ अन्य समर्थकों को रोकने में लगी हुई थी। तभी अचानक टाइगर ग्रुप के दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।