Tehri Garhwal: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए यह निर्देश

Report by- Sushil Dobhal
टिहरी गढ़वाल के डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में केन्द्र और राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं का गंभीरता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित जौनपुर व कीर्तिनगर के बीईओ का जवाब तलब भी किया।
डीएम ने NEP 2020 के क्रियान्वयन और निपुण भारत कार्यक्रम के तहत सभी बीईओ को निर्देश दिए कि पांचवीं तक के ऐसे सभी बच्चे जो पुस्तक को पढ़ नहीं पाते हैं, चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान देकर शतप्रतिशत रिडिंग करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जनपद में विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में काम करने वालों के बच्चों का सर्वे कर बच्चों को योजना में सम्मिलित करें। पीएम श्री योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सभी बीईओ प्रत्येक माह स्कूलों का विजिट करें। स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाये, प्रधानाचार्यों और अध्यापकों के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, बेहत्तर शिक्षा को लेकर बैठक करें। 
    उन्होंने पीएम पोषण योजना के तहत सभी बीईओ को आहार में आयरन वाली सब्जियों को शामिल करने, फेड टेस्टिंग, दालों की गुणवत्ता की रेण्डमली चेकिंग करने तथा सर्दी के लिए मिड डे मील का मैन्यू बनाने को कहा। कहा कि बच्चों को दिया जाने वाला भोजन स्वच्छ और पर्याप्त मात्रा में हो। 
     बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने बताया कि जनपद में डिजिटल साक्षरता को लेकर 140 स्कूलों का सर्वे कराया गया है। इन स्कूलों में आईटी टूल्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अध्यापकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स आदि की ट्रेनिंग दी जायेगी। डिजीटल डिवाइस के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा। क हा कि बीईओ बोर्ड परीक्षा के बेहत्तर परिणाम, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड डे मील आदि को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के साथ बैठक कर छात्र- छात्राओं की बेहत्तर शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें। जनपद को बोर्ड परीक्षा परीणाम प्रदेश के टाप श्री में शामिल हो।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।