APAAR ID: आधार के बाद अब स्कूली बच्चों के लिए बनवा लीजिए अपार आईडी, वन नेशन-वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत सरकार जुटाएगी देश भर के छात्रों का डाटा,
रिपोर्ट- सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र विद्यालयी शिक्षा उतराखंड
लोगों की पहचान का हिस्सा बन चुके आधार कार्ड की तरह ही अब केंद्र सरकार देशभर के सभी छात्रों की पहचान के लिए APAAR ID लेकर आई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी APAAR ID बनाने की योजना तैयार की है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपार नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए छात्रों के अभिभावकों की सहमति लेने के निर्देश दिए है. प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए अपार आईडी बनाई जा रही है।
जी हां, अब कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक ब्योरा एक क्लिक में देखा जा सकेगा। इसके लिए 12वीं कक्षा तक के बच्चों की अपार आईडी के माध्यम से एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है जिससे छात्रा की पहचान हो सकेगी और उसका पूरा शैक्षिक विवरण एक ही स्थान पर मिल पाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए देश के अधिकतर रज्यों में 30 नवंबर तक वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत सभी छात्रों की APAAR ID तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
UDISE पोर्टल पर तैयार होगी APAAR ID
UDISE+ पोर्टल के माध्यम से ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) आईडी तैयार की जा रही है। इसमें बच्चों से संबंधित सभी तरह का विवरण दर्ज किया जाएगा। अपार आईडी के माध्यम से रोजगार व अन्य नौकरियों में सेवायोजक को आसानी होगी। इस आईडी के माध्यम से वह छात्र-छात्राओं से जुड़ी हुई सभी तरह की डिटेल आसानी से देख सकेंगे। इसमें अलग से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का आकलन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। वहीं फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल करना आसान नहीं रह जाएगा। स्कूल के दौरान बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले ड्रॉपआउट बच्चों को पहचान इस अपार आईडी के माध्यम से आसानी से किया जा सकेगा।
12 अंकों का जारी होगा APAAR ID यूनिक नंबर
अपार आईडी एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें भारत सरकार की ओर से स्कूली शिक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए 12 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी होगा। परमानेंट एजुकेशन नंबर के आधार पर तैयार इस आईडी को आधार कार्ड से भी जोड़ा जाएगा। इसकी सहायता से भविष्य में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति की ट्रैकिंग की जा सकेगी।
आधार के बिना नहीं बनेगी अपार आईडी
अपार आईडी के लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही यू डाइस प्लस पर विद्यार्थी का डाटा स्कूल द्वारा सत्यापित होना चाहिए। यू डाइस पोर्टल पर माता-पिता, अभिभावक का सही मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए। जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार बनवा लेना चाहिए। इसके बिना अपार आईडी जेनरेट नहीं होगी।
क्या होगी APAAR ID तैयार करने की अंतिम तिथि
अभी तक अपार आईडी के लिए कोई आखिरी तारीख़ नहीं है. अपार आईडी, ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है. यह भारत के सभी छात्रों के लिए बनाई गई एक पहचान प्रणाली है. यह आईडी, सरकार के 'वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी' कार्यक्रम का हिस्सा है. इस आईडी के ज़रिए, छात्रों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों का रिकॉर्ड रखा जाता है.
Hello
ReplyDeleteI study class 9
ReplyDelete