DIET Roorkee: डायट रुड़की में संपन्न हुई विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत चार दिवसीय विज्ञान सामग्री निर्माण कार्यशाला, विज्ञान प्रयोगात्मक पुस्तिका का निर्माण पर हुई परिचर्चा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में चार दिवसीय कार्यशाला में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए कक्षा 7 के लिए विज्ञान प्रयोगात्मक पुस्तिका का निर्माण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बच्चों की अंदर वैज्ञानिक स्वभाव उत्पन्न करना वैज्ञानिक चिंतन उत्पन्न करना तथा विभिन्न वैज्ञानिक घटनाओं को अपने परिवेश से जोड़ते हुए बच्चे की समझ को विकसित करने हेतु एक पुस्तिका का निर्माण किया जा रहा है।
कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक, प्रवक्ता डायट अनिल धीमान ने बताया कि जब बच्चा कक्षा 8 पास करके 9 वीं कक्षा में पहुंचता है तो उसको वहां पर अनिवार्य रूप से प्रयोगात्मक गतिविधि करनी पड़ती है, वहां पहुंचकर वह असहज न हो जिसके लिए उसको पहले से ही तैयार किया जाए तो उसके अंदर वैज्ञानिक तर्क शक्ति वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा और निसंकोच होकर वह अपने प्रश्नों को पूछ सकेगा और उनके उत्तर ढूंढने के लिए चिंतन करेगा वह प्रयोग करने का प्रयास करेगा। गत वर्ष इसी प्रकार गत वर्ष कक्षा 6 का गतिविधि आधारित मॉड्यूल बनाया जा चुका है जिसको जनपद के सभी विकास करो में सभी जूनियर हाई स्कूल राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय में भेज दिया गया है। इस कार्यक्रम में डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल तथा संदर्भदाता के रूप में डॉ पीतम सिंह, कमलेश पवार, डॉ अनीता नेगी, प्रेरणा बहुगुणा व ओमप्रकाश, तथा डायट टिहरी से वीर सिंह रावत जी एवं नरेंद्र कुमाई भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।