SCERT Uttarakhand ने तैयार किया MOOCs "Fundamentals of ICT Tools for School Teachers" विषय पर 10 घण्टे का सर्टिफिकेट कोर्स, राज्य के सभी शिक्षकों को अनिवार्यत: करना होगा प्रतिभाग, 30 नवंबर तक यहां कर ले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Report by- Sushil Dobhal, Lecturer PM SHRI GIC Jakhnidhar Tehri Garhwal 
 एससीईआरटी उत्तराखण्ड द्वारा प्रथम MOOCS "Fundamentals of ICT Tools for School teachers" विषय पर 10 घण्टे का शिक्षकों के लिए सतत् व्यावसायिक विकास (CPD) सर्टिफिकेट कोर्स तैयार किया गया है। राज्य के सभी प्रारंभिक से लेकर इंटर कॉलेज के शिक्षकों के लिए कोर्स मे प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। कोर्स में पंजीकरण के लिए 30 नवंबर 2024 अंतिम तिथि होगी।
  इस कोर्स को दिनांक 08.11.2024 को राज्य के सभी शिक्षकों / प्रशिक्षकों के लिए नामांकन एवं कोर्स में प्रतिभाग करने के लिए ओपन कर दिया गया है। इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देशिका संलग्न की गयी है एवं ई-सृजन बोट पर निम्नांकित लिंक अथवा क्यू०आर० कोर्ड स्कैन कर एक्सेस किया जा सकता है।
    महानिदेशक विद्यालय शिक्षा झरना कमठान ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिये गये लिंक पर राज्य के प्रारम्भिक से इण्टरमीडिएट, पी०एम०श्री विद्यालय, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों एवं एस०सी०ई०आर०टी० के शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों को इस सर्टिफिकेट कोर्स में प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से अद्योहस्ताक्षरी को अवगत करायें। उक्त कोर्स में दिनांकः 30 नवम्बर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए समन्वयक श्री रमेश बडोनी (मो० 7906411210). श्री शिव प्रकाश वर्मा (9411511768) अथवा विद्या समीक्षा केन्द्र हेल्पलाइन नं0- 07313633401 से सम्पर्क किया जा सकते है।

MOOCs "Fundamental of ICT tools for school teachers"

उत्तराखण्ड के सभी शिक्षकों के
प्रोफेशनल डेवलपमेंट हेतु ।
कैसे करें?
एजुकेशन पोर्टल का अपना 11 अंक का Unit/UDISE कोड एवं 6 अंक के शिक्षक/कर्मचारी कोड की सहायता से स्वयं को रजिस्टर करें। इसके बाद अपनी कक्षाओं का चयन कर "Fundamental of ICT tools for school teachers" course अनलॉक करें।


MOOCs "Fundamental of ICT tools for school teachers"

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा