PM SHRI School Activities: बाल दिवस की मौके पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में पुस्तक मेले का आयोजन, विश्व प्रसिद्ध सैकड़ो पुस्तकों की लगाई प्रदर्शनी, बच्चों को दी विशेष भोज की दावत
Report by- Sushil Dobhal
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बाल दिवस के मौके पर पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक विश्व प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को जहां पुस्तकों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील डोभाल ने बाल दिवस के मौके पर सभी स्कूली बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें साइबर अपराधों और मोबाइल एवं इंटरनेट के दुरुपयोग को लेकर सतर्क रहने की भी अपील की है। इस मौके पर बच्चों के लिए शिक्षकों के द्वारा अनेक उपहारों के साथ ही विशेष भोज का भी आयोजन किया गया।
बाल मौके पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में पुस्तक मैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक प्रसिद्ध लेखकों की सैकड़ो पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का महत्व समझाते हुए उन्हें पुस्तकालय से पुस्तक आवंटित कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील डोभाल ने कहा है कि बचपन में स्कूल से आरंभ हुई पढ़ाई जीवन के अंत तक चलती है। पुस्तकें इसांन की सबसे अच्छी दोस्त होती है। जो जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाती है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल इंटरनेट और कंप्यूटर के युग में बच्चों सहित आम पाठक किताबों से दूर होते जा रहे हैं। पुस्तकें बच्चों में अध्ययन की प्रवृत्ति, जिज्ञासु प्रवृत्ति, सहेजकर रखने की प्रवृत्ति और संस्कारों का निर्माण करती हैं।
इस मौके पर पुस्तकालय प्रभारी शीशराम पालीवाल ने बड़ी संख्या में छात्रों को पुस्तके आवंटित की। बाल दिवस के मौके पर शिक्षकों ने जहां छात्र-छात्राओं को अनेक उपहार भेंट किये, वहीं विद्यालय में इस मौके पर विशेष भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। पुस्तक मेले में विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, योगेश सकलानी, शीशराम पालीवाल, अरविंद उनाल, दिनेश रावत, जयेंद्र चौहान, हरीश आर्य, नीतू जोशी, पूनम, रेखा कंडारी, लक्ष्मी तंवर, और रंजीता पुंडीर सहित कई शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।