School Education Uttarakhand: शासन ने इन अधिकारियों को दी संयुक्त शिक्षा निदेशक पदों पर पदोन्नति, देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी बने टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) विनोद कुमार ढोंडियाल,
Report by- Sushil Dobhal
देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी बने टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) विनोद कुमार ढोंडियाल, |
शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग में शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन उप शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत तीन अधिकारियों की संयुक्त शिक्षा निदेशक पदों पर पदोन्नति की है। इनमें टिहरी के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार ढौंडियाल को देहरादून जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी पद पर तैनाती की गई है।
शासन की ओर से सचिव रवि नाथ रमन ने जारी निर्देशों में कहा है कि चयन वर्ष 2022-23 एवं चयन वर्ष 2023-24 में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन उप शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत अधिकारियों की संयुक्त शिक्षा निदेशक, (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति किए जाने के संबंध में चयन समिति द्वारा की गयी संस्तुति के क्रम में निम्नवत तालिका में अंकित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त शिक्षा निदेशक, (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) के पद पर पदोन्नत करते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 में निहित प्राविधानों के अधीन जनहित में उन्हें उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में उल्लिखित स्थान पर एतद्वारा तैनात / पदस्थापित किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाण शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।