School Education Uttrakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, शासन ने अब एसबी जोशी को सौंपी निदेशक माध्यमिक शिक्षा की कमान
Report by- Sushil Dobhal
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी |
विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। शासन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा की कमान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी को सौंपी है। एसबी जोशी शिक्षा विभाग के अनुभवी एवं व्यवहार कुशल अधिकारियों के गिने जाते हैं। इससे पहले वह विद्यालयी शिक्षा विभाग में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
शासन की ओर से सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन ने निर्देश जारी किए हैं कि तत्काल प्रभाव से श्री षष्टी बल्लभ जोशी, अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), पौडी गढवाल को जनहित में वर्तमान प्रभार के साथ निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया जाता है। श्री षष्टी बल्लभ जोशी को निर्देशित किया जाता है कि वे निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड के पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें। उपरोक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु श्री षष्टी बल्लभ जोशी को कोई अन्य वेतन/भत्ते आदि देय नहीं होंगें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।