SVM New Tehri: सरस्वती विद्या मदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित हुई अनेक गतिविधियां
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में निबंध, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य बी डी कुनियाल द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत, प्रेरक वाक्य, तथा अंत में संकल्प गीत प्रस्तुत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में आंचल सोनी प्रथम, प्राची नेगी द्वितीय, तथा नैंसी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि बिष्ट प्रथम, सृष्टि द्वितीय तथा ओम कुनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सोनम प्रथम, अक्षांश सकलानी द्वितीय, तथा सूरज चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य दिनेश बहुगुणा तथा परीक्षा प्रभारी रमेश रतूड़ी जी द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य जयकृत रावत जी द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह, मनोज सकलानी, कुसुम लता भट्ट, रेखा डोभाल, ममता उनियाल, सावित्री कुनियाल, रेखा भट्ट आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
Himwant Live: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में किया कक्षा कक्षों का उद्घाटन, पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का जायजा लेकर छात्रों और शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह, हिमालय और गंगा के संरक्षण को लेकर दिया यह संदेश
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।