Uttrakhand Sanskrit academy: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का श्री देव सुमन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में हुआ आयोजन, विधायक किशोर उपाध्याय ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के मार्गदर्शन म जनपद टिहरी की जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन श्री देव सुमन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा की संस्कृत और संस्कृति भारत की आत्मा है संस्कृत को बढ़ावा हम सभी को देना चाहिए संस्कृत बचेगी तो हमारे संस्कार बचेंगे और भारत जगदगुरु के रूप में प्रतिस्थापित होगा।
प्रतियोगिता के जनपद संयोजक शैलेंद्र डोभाल द्वारा उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के संपूर्ण कार्यों को जनमानस के समक्ष रखा गया विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी द्वारा संस्कृत के उत्थान के लिए सभी से आह्वान किया जनपद सहसंयोजक डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में की जा रही है। उद्घाटन के दिन कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद ,संस्कृत आशु भाषण, श्लोकोच्चारण 6 प्रकार की प्रतियोगिताएं की जा रही है तथा कल दिनांक 14 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की इन्हीं 6 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाएगा इस अवसर पर सोहनलाल गौड़ ख्याली राम डिमरी पुष्पेंद्र शर्मा जयप्रकाश नौटियाल सुदर्शन नौटियाल राकेश बधानी गुरुप्रसाद रयाल आशा भट्ट विनोद सिहं सन्दीप भट्ट दाताराम पूर्वाल नेहा अग्रवाल सन्दीप भट्ट प्रदीप दिनश सुरीला प्रसाद लक्ष्मी प्रसाद रामस्वरूप आदि उपस्थित रहे।
Himwant Live: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में किया कक्षा कक्षों का उद्घाटन, पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का जायजा लेकर छात्रों और शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह, हिमालय और गंगा के संरक्षण को लेकर दिया यह संदेश
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।