Baal Sakha Program: निरीक्षक अजय कुमार ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों और सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, छात्रों ने पुलिस टीम से हासिल की अनेक उपयोगी जानकारियां
Report by- Sushil Dobhal
Himwant Educational News: टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्कूली विद्यार्थियों को प्रभारी नरीक्षक कोतवाली नईटहरी अजय कुमार और पुलिस चौकी पीपलडाली के उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने विद्यालय पहुंचकर साइबर अपराधों और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए अनेक विधिक प्रावधानों की जानकारी दी है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील भी की है।
विद्यालय में बालसाखा कार्यक्रम के अंतर्गत कोतवाली नई टिहरी के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार और पुलिस चौकी पीपल डाली के प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर प्रधानाचार्य संजीव नेगी के साथ मुलाकात कर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सातवें वादन में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मुलाकात कर उन्हें विद्यालय आवागमन के दौरान यातायात के नियमों की प्रति सजग रहने का आवाहन करते हुए उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट की प्रावधानों की जानकारी दी है।
इस अवसर पर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने छात्रों से वार्तालाप करते हुए बताया कि कतिपय माता-पिता अपने नाबालिक बच्चों को दुपहिया वाहन सौंप कर न केवल कानून तोड़ने का काम करते हैं बल्कि अपने बच्चों का भविष्य भी असुरक्षित कर देते हैं। इस अवसर पर उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं द्वारा दुपहिया वाहन चलाने के जोखिम और कानूनी प्रावधान की जानकारी देते हुए स्कूली बच्चों को इससे दूर रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा और ट्रॉफिक के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने और नशीली वस्तुओं के प्रयोग से दूर रहने सहित बच्चों और किशोरों की विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नेगी और प्रवक्ता सुशील डोभाल, पंकज डगवाल, दिनेश रावत ने प्रभारी नरीक्षक अजय कुमार और उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार का छात्र-छात्राओं को उचित परामर्श और मार्गदर्शन करने पर आभार व्यक्त किया है।
अधिक जानकारी के लिए यहां टच करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।