Car Accident: चंबा- कोटी कॉलोनी मार्ग पर हुई भीषण कार दुर्घटना, हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत, तीनों बताए जा रहे हैं शिक्षक

Report by- Sushil Dobhal टिहरी जिले के चंबा कोटी कॉलोनी मार्ग पर अभी-अभी भीषण कार दुर्घटना हुई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर इस समय बचाए और राहत कार्य जारी है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है और तीनों शिक्षक बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है. जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। तीनों मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग 2 दिन की छुट्टी के बाद अपने कार्य स्थलों पर लौट रहे थे कि हादसे के शिकार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. जो रेस्क्यू अभियान चला रहा है. यह कार खाई से लुढ़कते हुए काफी नीचे नदी में जा गिरी. कार की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी। खबर विस्तार से अपलोड की जा रही है.....
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।