शख्स ने उगाई मूली, जमीन खोदते ही रह गया हैरान, मुंह से निकला- बाप रे बाप!
उत्तराखंड के एक किसान ने लोगों को अपने खेत की ऑर्गेनिक खेती का नमूना दिखाया. शख्स ने अपने खेत में मूली लगाए थे. जब उसने मूली बाहर निकाला तो सब हैरान रह गए. पहले के समय में लोग कुदरती तरीके से खेती करते थे. खाद के रुप में गाय का गोबर डाला जाता था. बिना किसी केमिकल या फर्टिलाइजर के सब्जियां, फल या अनाज उगाए जाते थे. भले ही फसल की पैदावार कम होती थी लेकिन स्वास्थ्य के लिए ये हानिकारक नहीं होते थे. लेकिन आज किसान ज्यादा मुनाफे के लालच में फसलों में जमकर केमिकल्स का प्रयोग करने लगे हैं.
हालांकि, कुछ किसान अब फिर से प्राकृतिक तरीकों से खेती करना शुरू कर चुके हैं. अब इसे ऑर्गैनिक खेती का नाम दिया जा रहा है. मार्केट में ऑर्गनिक यानी प्राकृतिक तरीके से उगाई सब्जियां और फलों की ख़ास डिमांड होती है. इनकी कीमतें भी बाकी की सब्जियों से ज्यादा होती है. अगर किसानों को ऐसा लगता है कि दिर्फ़ दवाइयों से ही सब्जियां और फल स्वास्थ्य होते हैं, तो उत्तराखंड के एक किसान ने उन्हें अच्छा जवाब दिया है.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।