अल्मोड़ा में पहली बार होने जा रहा किचन चैंपियन कांपटीशन, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
Kitchen Championship: अल्मोड़ा जिले में पहली बार किचन चैंपियनशिप होने जा रही है, जिसे कौशल अकादमी आयोजित कर रही है. इसमें केवल महिलाएं ही भाग ले सकती हैं. अगर आपको इस कंपटीशन में रजिस्ट्रेशन कराना है, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. नंबर हैं – 7055214773 और 7055214774.
कंपटीशन के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, किसी प्रकार की फीस नहीं देनी है. कौशल एकडेमी की कोऑर्डिनेटर सुनीता भंडारी ने बताया कि अल्मोड़ा में पहली बार किचन चैंपियनशिप 2024 होने जा रही है.
अधिक जानकारी के लिए यहां टच करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।